सोमवार, 9 जनवरी 2017

बाड़मेर शहर में भटक रहे 10 विमंदितों को भेजा अपना घर



शहर में भटक रहे 10 विमंदितों को भेजा अपना घर

शहर में भटक रहे 10 विमंदितों को भेजा अपना घर 
जोधपुर स्थित अपना घर आश्रम ने शुरू किया अभियान, विमंदितों मिलेगा आश्रय इलाज 
बाड़मेर
शहरमें सड़कों पर घूम रहे लावारिस मानसिक विक्षिप्त लोगों के लिए अपना घर सेवा समिति की ओर से अनूठी पहल की गई। रविवार सुबह अपना समिति की ओर से शहर के रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल के सामने, विवेकानंद चौराहा, स्टेशन रोड, सब्जीमंडी में घूम रहे मानसिक विक्षिप्त दस लोगों को पकड़कर जोधपुर भेजा गया।
जोधपुर में अपना घर आश्रम में इन दस लोगों को स्नान कराकर इनका इलाज शुरू किया गया। रविवार को अपना घर सेवा समिति के जिला संयोजक दीपपुरी गोस्वामी, सहसंयोजक कल्याणसिंह की ओर से लावारिस मानसिक विक्षिप्त लोगों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। इनमें से अधिकांश मानसिक विक्षिप्तों ने विरोध भी जताया तो कोई डर के मारे भाग निकले। शहर में सर्दियों के मौसम में कई बेसहारा लावारिस मानसिक विक्षिप्त लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। संस्था की अोर से इन्हें अपना आश्रम पहुंचाकर इनका इलाज किया जा रहा है और ठीक होने पर इनके घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें