मंगलवार, 29 नवंबर 2016

J&K:नगरोटा में सैन्य शिविर पर फिदायिन हमला, 7 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

J&K:नगरोटा में सैन्य शिविर पर फिदायिन हमला, 7 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

J&K:नगरोटा में सैन्य शिविर पर फिदायिन हमला, 7 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
नरगोटा: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना के कैंप और सांबा के रामगढ़ स्थित छन्नी फतवाल पोस्ट पर मंगलवार को आतंकी हमला हुआ है। सांबा सेक्टर में चल रही मुठभेड़ में फिलहाल 4 आतंकी मारे गए हैं। नगरोटा के सोलह कोर मुख्यालय के निकट सेना की 166 मीडियम आर्टीलरी रेजीमेंट पर हुए फिदायीन हमले में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। नगरोटा में सेना का आप्रेशन खत्म हो गया है। आतंकियों ने आज सुबह करीब 5.30 बजे ही आर्मी की यूनिट पर हमला कर दिया। उन्होंने आर्मी की टुकड़ी को पहले निशाना बनाकर बम फेंका। आतंकियों ने आर्मी के कैंप में घुसने की भी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी ढेर कर दिया। वहीं फायरिंग के चलते नगरोटा के सभी स्कूल आज बंद करवा दिए गए।



अभी तक मुठभेड़ जारी है। इस बात की जानकारी मिली है कि दो आतंकवादी अभी छिपे हुए हैं और शायद उन्होंने कुछ लोगों को अपने कब्जे में ले रखा है। रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है। वहीं स्पॉट पर मौजूद पत्रकारों के अनुसार जानकारी है कि कैंप के साथ लगती तवी और उसके साथ लगते बाजार में एक आदमी चास्ता हाल में पहुंचा और उसने खाना मांगा लेकिन जब दो चार लोग जमा हुए और उसे पकडने की कोशिश की तो वो तवी की तरफ उसी दिशा में भाग गया यहां साथ ही कैंप लगता है। हांलाकि अधिकारिक तौर पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें