सोमवार, 19 सितंबर 2016

झालावाड़ ग्रामीण उत्सव का द्वितीय चरण हर्षोल्लास के साथ आरम्भ



झालावाड़  ग्रामीण उत्सव का द्वितीय चरण हर्षोल्लास के साथ आरम्भ

झालावाड़ 19 सितम्बर। झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यन्त सिंह तथा सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान ने आज बकानी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित ग्रामीण उत्सव 2016 के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा जिले में कार्यरत विभिन्न सरकारी विभागों एवं ऐजेन्सियों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अतिथियों को प्रदर्शनी के माध्यम से जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं, निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले का अवलोकन भी किया गया। मेले में युवाओं को रोजगार दिलानेे एवं युवाओं का कौशल प्रशिक्षण करवाने के लिये कार्यरत विभिन्न ऐजेन्सियों के क्रियाकलापों की जानकारी ली। मेले में निजी क्षेत्र की 5 कम्पनियों द्वारा 39 बेरोजगारों का आरम्भिक चयन किया गया, 10 टेªनिंग सेन्टर द्वारा 119 लोगों को प्रशिक्षण हेतु चयन किया, 4 सरकारी विभागों ने स्वरोजगार के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया। मेले में 400 आशार्थियों ने भाग लिया।

ग्रामीण उत्सव के दौरान सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान द्वारा आमजन की समस्याओं की जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, स्वास्थ्य आदि विभागों से संबंधित समस्याएं आयी, जिनके समाधान हेतु मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

ग्रामीण उत्सव में सम्मिलित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री दुष्यन्त सिंह ने कहा कि झालावाड़ से हमारा अटूट रिश्ता है। सरकार आमजन की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु कटीबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास गतिविधियों से स्वयं को जोड़ें और उनका अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के किसानों को अफीम काश्त के लिये 10 आरी का पट्टा दिलाये जाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काश्तकार अपना खेत अपना काम योजना का लाभ उठायें। उन्होंने सासंद व विधायक कोष से प्राप्त होने वाली राशि का विवरण अटल सेवा केन्द्रों पर अंकित कराये जान के निर्देश दिये ताकि लोगों को यह जानकारी मिल सके कि उनके क्षेत्र में किस मद में कितनी राशि आवंटित हुई है।

जनसुनवाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान ने कहा कि विकास के प्रति हमारी सरकार समर्पित है। झालावाड़ जिले में ही 13.5 करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां की जनता भाग्यशाली है जिन्हें राजस्थान प्रदेश का नेतृत्व चुनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि कि झालावाड़ जिले में 75 ग्रामीण गौरव पथ और स्वीकृ त कियेे गये हैं तथा वर्ष 2018 तक सभी ग्राम पंचायतों में गौरव पथ बनाने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, किसान, युवाओं आदि वर्गों के लिये काम कर रही है।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, तहसीलदार झालरापाटन श्रीमती अस्मिता ंिसह, पंचायत समिति की प्रधान प्रेम बाई लोधा, सरपंच मंजू चौरसिया, विकास अधिकारी बकानी मोहन सिंह व गजेन्द्र चौरसिया, नरेन्द्र तोमर सहित जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

---00---

पंचायत समिति बकानी में हुई सीएलजी की बैठक

झालावाड़ 19 सितम्बर। पंचायत समिति बकानी के सभागार में सोमवार को सांसद श्री दुष्यन्त सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित सीएलजी के सदस्य उपस्थिति थे। बैठक में स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें