शनिवार, 14 मई 2016

दिल्ली – बाड़मेर – दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस रद्द नहीं रहेगी

दिल्ली – बाड़मेर – दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस रद्द नहीं रहेगी


जोधपुर स्टेशन पर यार्ड पुन:निर्माण व आधुनिक सिगनल प्रणाली स्थापना कार्य के कारण जोधपुर रेल मंड़ल के जोधपुर जोधपुर स्टेशन पर यार्ड पुन:निर्माण व आधुनिक सिगनल प्रणाली स्थापना कार्य के कारण 16 मई से 9 जून तक दिल्ली – बाड़मेर – दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस राई का बाग़ – भगत की कोठी – राई का बाग़ के बीच रद्द नहीं रहेगी । उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिये के लिये कदम उठाते हुए निर्णय लिया है कि गाड़ी संख्या 14661/14662 दिल्ली – बाड़मेर – दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस बाड़मेर तक चलेगी तथा राई का बाग़ – भगत की कोठी – राई का बाग़ के बीच रद्द नहीं रहेगी । इस कारण यात्रियों को राई का बाग़ – भगत की कोठी – राई का बाग़ के बीच बस द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए यात्रा नहीं करनी पड़ेगी । इस कारण समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है गाड़ी संख्या 14661 जोधपुर से 05.20 के स्थान पर 15 मिनट पूर्व 05.05 बजे भगत की कोठी के लिये रवाना होगी । तथा गाड़ी संख्या 14662 जोधपुर से रात 11. 15 के स्थान पर 1 घन्टे 25 मिनट पहले, रात 09. 50 बजे राई का बाग के लिये रवाना होगी तथा राई का बाग से रात 09.59 बजे जयपुर के लिये रवाना होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें