मंगलवार, 31 मई 2016

बाड़मेर,फलता की कहानी-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान गांवां को जल स्वावलंबी बनाने की संकल्पना होने लगी साकार



बाड़मेर,फलता की कहानी-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान

गांवां को जल स्वावलंबी बनाने की संकल्पना होने लगी साकार


बाड़मेर, 31 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चयनित गांवां को जल स्वावलम्बी बनाने की संकल्पना साकार रूप लेने लगी है। इस अभियान के तहत बाड़मेर जिले की पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत एड सिणधरी में डाबड़ तालाब जीर्णोद्वार, ग्राम डाबड़ भाटीयान कार्य संपादित किया जा रहा है। यह तालाब पंचायत क्षेत्र में पशुधन की पेयजल आपुर्ति का मुख्य स्त्रोत है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत तालाब की भराव क्षमता लगभग ढ़ाई गुना बढ़ाई गई हैं इससे तालाब में लगभग 90,000 घन मीटर पानी एकत्रित हो सकेगा। अब तक तालाब की भराव क्षमता कम होने के कारण ग्रीष्म काल में पानी समाप्त हो जाता था, जिसके कारण ग्रामीणों को पशुधन की पेयजल की आपुर्ति की कमी का सामना करना पड़ता था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा के मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत तालाब की जीर्णोद्वार कार्य से भराव क्षमता में वृद्धि के कारण वर्ष पर्यन्त पशुधन के पेयजल एवं अन्य आवश्यकताआें के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस कार्य पर लगभग 50.00 लाख रूपए होंगे, इसका अब तक 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें