मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

बाड़मेर,आरोग्य राजस्थान मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंःमीणा



बाड़मेर,आरोग्य राजस्थान मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंःमीणा
बाड़मेर, 01 दिसंबर। आरोग्य राजस्थान अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने जिला मुख्यालय पर मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर के दौरान आमजन के स्वास्थ्य की जांच करवाने के साथ अधिकाधिक लोगांे को इस अभियान से जोड़ने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 4 लाख 21 हजार परिवारांे का सर्वे किया जाना है। इसमंे से 2 लाख 68 हजार 371 परिवारांे का सर्वे कर लिया गया है। आगामी 13 दिसंबर तक समस्त परिवारांे का सर्वे पूरा करवा लिया जाएगा। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मिशन संबंधित अनियमितताआंे के मामले की जांच 15 दिसंबर तक पूर्ण करवाकर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान स्वयंसेवी संस्था की ओर से लगाए गए आर ओ प्लांट के मामले मंे जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ स्वयंसेवी संस्थाआंे की ओर से करवाए जा रहे कार्याें की मोनेटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान आमजन की ओर से पेश की गई शिकायतांे का 15 दिसंबर तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान महाविद्यालयी छात्रांे के छात्रवृति संबंधित आवेदन आन लाइन नहीं होने के मामले मंे उच्चाधिकारियांे से संपर्क कर निस्तारण करवाने के निर्देश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को दिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें