शनिवार, 16 मई 2015

डांगावास हत्याकांड- घायलों को नहीं नसीब हुई मुफ्त दवाइयां, जमीन पर लेटाकर हो रहा इलाज


डांगावास हत्याकांड- घायलों को नहीं नसीब हुई मुफ्त दवाइयां, जमीन पर लेटाकर हो रहा इलाज
अजमेर डांगावास हत्याकांड को लेकर अजमेर के जेएलएन अस्पताल से कई चकित करने वाली बातें सामने आई हैं। डांगावास में हुण् खूनी संघर्ष में जख्मी हुई कई लोगों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर जेएलएन अस्पताल में मरीजों से लापहरवाही बरतने के किस्से सामने आए।
इसके तहत अस्पताल में भर्ती महिला के लिए अस्पताल में पलंग तक नहीं मिला। महिला का जमीन पर लेटाकर इलाज किया गया। साथ ही अस्पताल में भर्ती जख्मियों को दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध नहीं हो पाई। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक पी.सी.वर्मा ने अस्पताल का दौरा किया।
साथ ही घायलों के इलाज में लगने वाले उपकरण व सामाग्री मुफ्त उपलब्ध करवाने अथवा नहीं करवाने के लिए जिला कलक्टर को पत्र भी लिखा गया। अस्पताल में मरीजों के इलाज सम्बंधी लापहरवाही के चलते दो नर्सिंगकर्मियों को नोटिस भी दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें