सोमवार, 25 मई 2015

भरतपुर पुलिस चौकी में लगी आग, हथियार और वर्दी जली

भरतपुर पुलिस चौकी में लगी आग, हथियार और वर्दी जली

जिले के सीकरी थाना अंतर्गत शहीदन मोड़ पुलिस चौकी में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। इसमें चौकी में रखे हथियार व स्टाफ की वर्दी जल गई। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
सूचना मिलने पर डीग पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। आग में चौकी में रखी एसएलआर गन, एक कारबाईन, कई कारतूस व स्टाफ की वर्दी आदि सामान जल गया।
चौकी पर आरएसी के एक हैड कांस्टेबल सहित 6 कांस्टेबल तैनात थे। घटना के वक्त हैड कांस्टेबल अवकाश पर था। सीओ शर्मा ने बताया कि आग किन कारणों से लगी फिलहाल बनाना मुश्किल है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें