शनिवार, 23 मई 2015

अजमेर। करंट की चपेट में आई बस में तीन साधुओं की मौत, 1 दर्जन यात्री घायल

अजमेर। करंट की चपेट में आई बस में तीन साधुओं की मौत, 1 दर्जन यात्री घायल


अजमेर। विजयनगर के भिनाय थाने के जेतपुरा गांव के पास एक निजी बस करंट की चपेट में आ गई। घटना में तीन साधुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए। अचानक हुई घटना से बस में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।


death-of-three-sages-from-wire-of-electricity-in-ajmer-rajasthan-55555


हादसे की सूचना केकड़ी पुलिस को दी गई, घटनास्थ पर केकड़ी पुलिस पहुंची। बाद में सीओ चंचल मिश्रा व तहसीलदार को सूचना मिली तो वे भी घटनास्तल पर पहुंच गए। जेतपुरा गांव के पास काचरिया गांव की तरफ से आ रही एक निजी बस से आंधी तूफान की वजह से नीचे हुए हेवी लाइन के तार से लग गई। जिससे पूरी बस में करंट लग गया और तीन साधुओं की मौत हो गई और 1 दर्जन लोग घायल हो गए।

हादसे में घायलों को 108 एंबुलेंस से विजयनगर अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नवीन शर्मा ने लोगों की मदद से घायलों का तुरन्त इलाज करवाने के लिए डाक्टरों की टीम को बुलाकर देख रेख करने को कहा है। वहीं पुलिस ने मामिला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें