शनिवार, 11 अप्रैल 2015

बैलेंस के लिए कोई मोबाइल ऐप नहींः RBI



नई दिल्ली
RBI का कोई ऐप नहीं, दी चेतावनी 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लोगों को बताया है कि इस तरह का कोई मोबाइल फोन एप्लिकेशन (ऐप) नहीं बनाया है, जिससे बैंक खातों की जानकारी ली जा सके। यहां एक वक्तव्य जारी कर आरबीआई ने कहा है कि उसके नोटिस में यह आया है कि एक ऐप जारी किया गया है, जिसमें ग्राहकों को उनके बैंक खातों में बकाए की जानकारी देने की सुविधा दी गई है।




इस ऐप में 'ऑल बैंक बैंलेंस इन्क्वॉयरी नंबर' का शीर्षक देते हुए रिजर्व बैंक का लोगो दिया गया है। इसमें मोबाइल नंबर या फिर कॉल सेंटर के नंबर के साथ कई बैंकों की सूची दी गई है।




आरबीआई के मुताबिक, वह यह स्पष्ट करना चाहता है कि उसने इस तरह का कोई भी ऐप विकसित नहीं किया है। सभी लोगों को बैंक सलाह देता है कि इस ऐप का इस्तेमाल यदि वह करते हैं तो वह यूजर्स की जिम्मेदारी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें