शनिवार, 11 अप्रैल 2015

किसानों के लिए राहत की खबर, बारिश से खराब गेहूं की भी होगी सरकारी खरीद

किसानों के लिए राहत की खबर, बारिश से खराब गेहूं की भी होगी सरकारी खरीद


— सरकार ने दी गेहूं की क्वालिटी के मापदंडों में छूट
— गेहूं की चमक 50 फीसदी कम हो गई है तो भी खरीदेगी सरकार
— गेहूं के टूटे और सिकुड़े दानों की छूट भी बढाकर 9 फीसदी की
— 50 फीसदी चमक कम होने पर 25.37 रुपए प्रति क्विंटल की होगी कटौती
— खाद्य विभाग ने जारी किए आदेश



जयपुर। बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुए गेहूं की भी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करेगी। एमएसपी पर गेहूं की सरकारी खरीद में बारिया से खराब हुए गेहूं की क्वालिटी के मापदंडों में केंद्र सरकार ने छूट दे दी है। खाद्य विभाग ने गेहूं की क्वालिटी के मापदंडो में छूट देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

government-of-rajasthan-buy-wheta-from-farmers-85014

गेहूं के सिकुड़े हुए और टूटे हुए दानों की छूट 6 फीसदी से बढाकर 9 फीसदी कर दी है। इसके साथ ही गेहूं की चमक में अगर 50 फीसदी भी कमी आ गई है तो भी वह गेहूं सरकारी खरीद केंद्रों पर खरीदा जाएगा। हालांकि खराब हुए गेहूं पर प्रति क्विंटल 25.37 रुपए कम मिलेंगे। गेहूं का न्यूतम समर्थन मूल्य 1450 रुपए प्रति किव्ंटल तय है। खाद्य विभाग ने मापदंडों में छूट के सभी खरीद एजेंसियों और कलेक्टरों को आदेश भेज दिए हैं। ​

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें