रविवार, 8 मार्च 2015

राजस्थान सीमा पर घुसपैठ करते एक दर्जन लोग गिरफ्तार



राजस्थान से लगती भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर वर्ष 2014 के दौरान घुसपैठ करते हुए 12 लोगों को पकड़ा गया।



राजस्थान पुलिस के वार्षिक प्रतिवेदन के अनुसार पकड़े गए व्यक्तियों में चार पाकिस्तानी एवं आठ बंगलादेशी शामिल है। इसके अलावा एक भारतीय को भी सीमा पार से तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।




प्रतिवेदन के अनुसार गत वर्ष के दौरान जासूसी करने के आरोप में प्रदेश के छह संयुक्त पूछताछ केन्द्रों पर कुल 51 लोगों से पूछताछ की गई।




इनमें सर्वाधिक 19 व्यक्तियों से पूछताछ बाड़मेर स्थित संयुक्त पूछताछ केन्द्र पर की गई। इसके अलावा जैसलमेर केन्द्र पर 11, श्रीगंगानगर में 10, जयपुर में आठ, बीकानेर में दो तथा जोधपुर केन्द्र पर एक व्यक्ति से पूछताछ हुई।




इसी प्रकार वर्ष के दौरान 2 लाख 47 हजार जाली मुद्रा तथा 93 कारतूस नबीया तस्कर के घर से बरामद किए। इसके अलावा 29 पाकिस्तानी राज्य की विभिन्न जलों में बंद बताए गए हैं तथा पांच पाकिस्तानी के नाम काली सूची में डलवाने की कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें