मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015

एक हैंडसेट पर दो व्हॉट्सएप अकाउंट चलाने का तरीका



स्टांट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप का जादू सभी के सिर चढ़कर बोलता है।



मुफ्त मैसेज भेजने के इस टूल को हाथों हाथ लेने वालों में बच्चों और युवाओं से लेकर बुजुर्ग और गृहणियां तक शामिल हैं।




कई बार ऑफिस और घर से संबंधित अलग-अलग मैसेज स्टोर करने की जरूरत होती है। ऎसे में दो व्हॉट्सएप अकाउंट की जरूरत महसूस होती है और यूजर चाहता है कि वह एक ही हैंडसेट से दो अलग-अलग व्हॉट्सएप अकाउंट चलाए।




ऎसे चलाएं दो व्हाट्सएप अकाउंट




-अपने स्मार्टफोन में स्विचमी मल्टीपल अकाउंटस इंस्टॉल करें

-इसे ओपन करके दो अलग अलग व्हाटसएप प्रोफाइल बनाएं

-पहला अकाउंट एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट होगा। इससे आप अपने फोन के सारे एप और डाटा एक्सेस कर सकते हैं




बिना फोन नंबर के इस तरह से इस्तेमाल करें व्हॉट्सएप




-यह एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट या प्राइमरी अकाउंट आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड व्हाटसएप का डिफाल्ट एक्सेस होगा, दूसरे अकाउंट के लिए व्हाट्सएप दुबारा इंस्टॉल करके एक्टिवेट करें। इसके लिए पहले स्विचमी ओपन करें और सेकेंडरी अकाउंट सेलेक्ट करें

-अब आप व्हाटसएप डाउनलोड करें। फिर सेकेंडरी अकाउंट के लिए व्हाट्सएप रजिस्टर और एक्टिवेट करें। एक बार इंस्टॉल होने के बाद आप दोनों अकाउंट से व्हाट्सएप चला सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें