मोस्ट पॉपूलर सोशल चैट व मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप ने अपने भारतीय यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है।
व्हॉट्सएप ने फ्री वॉयस कॉलिंग फीचर उतारा है जिसपर यूजर मुफ्त बातचीत कर सकेंगे।
फिलहाल यह फीचर केवल सीमित यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। इन यूजर्स को किसी अन्य व्हॉट्सएप यूजर से इनवाइट मिलेगा जिसके पास यह फीचर मौजूद हो।
यह फीचर अभी केवल एंड्रॉयड तक ही सीमित है और यूजर को इस एप को एक्सेस करने के लिए अपना फोन 2.11.508 वर्जन से अपडेट करना होगा।
वॉयस कॉलिंग फीचर का आइकन
जिन यूजर को यह वॉयस कॉलिंग फीचर मिलेगा, उन्हें अपने फोन पर चैट्स और कॉन्टेक्ट टैब्स के अलावा एक आइकन भी दिखाई देगा जो कि इस फीचर का आइकन है।
मालूम हो कि हाल ही व्हॉट्सएप के कॉम्पीटिटर हाइक ने भी 2जी और 3जी सेवाओं के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग लॉन्च की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें