मंगलवार, 6 जनवरी 2015

जैसलमेर अतिरिक्त महानिदेशक ने किया सरहद का ,दौरा जवानो के सुख दुःख पूछे

जैसलमेर अतिरिक्त महानिदेशक ने किया सरहद का ,दौरा जवानो के सुख दुःख पूछे 




जैसलमेर विमल भाटिया।


 सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेषक आॅपरेषन के.के.शर्मा ने मंगलवार को जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा कर वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरे के साथ में राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पी.सी.मीणा, जैसलमेर सेक्टर नाॅर्थ के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा सहित अन्य कई उच्चधिकारी साथ में। वर्तमान सीमाई परिस्थितियों में उनकी यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ जम्मू कष्मीर से लगती सीमा पर सीमा पार पाकिस्तानी सीमा से बी.एस.एफ की सीमा चैकियों पर चल रही फायरिंग से उस क्षेत्र में पैदा हुई तनाव की स्थिति को देखते हुवे पंजाब, राजस्थान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर बी.एस.एफ को हाई एलर्ट पर रख दिया गया है।
संवेदनषील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनातगी की गई हैं सीमा सुरक्षा बल के उच्चधिकारिक सूत्रो ंसे मिली जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ के अतिरिक्त महानिदेषक के.के.शर्मा अपने तीन दिवसीय राजस्थान के सीमावर्ती दौरे की कड़ी में सोमवार सांय जैसलमेर आये थे। मंगलवार को अपने सीमावर्ती इलाके की कड़ी में सर्वप्रथम में भारत पाक सीमा पर बी.एस.एफ की सीमा चैकी तनोट पहुंचे जहां पर 135 वीं. वाहिनी के कार्यवाहक कमाण्डेन्ट गजराजसिंह कार्यवाहक द्वितीय कमान अधिकारी शेर सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की, तनोट में उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया, तथा अतिरिक्त महानिदेषक ने वहां तनोट मातेष्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अतिरिक्त महानिदेषक शर्मा भारत पाक सीमा पर बी.एस.एफ की सीमा चोकी बबलियान वाला पहुंचे वहां पर उन्होंने बी.एस.एफ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सीमा पार की गतिविधियों के बारे में बी.एस.एफ के अधिकारिक से जानकारी हासिल की। इस विजिट के दौरान अतिरिक्त महानिदेषक ने एक सैनिक सम्मेलन में जवानों को संबोधित करते हुवे उनकी हौसलाअफजाई की तथा वर्तमान परिस्थितियों मे ंउन्हें सदैव मुस्तैद व सतर्क रहने की सलाह दी।
सैनिक सम्मेलन में बी.एस.एफ के जवानों ने हार्ड ड्यूटी एलाउंस बंद करने जैसी कई समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया जिसे अतिरिक्त महानिदेषक ने हल करने का आष्वासन दिया। अतिरिक्त महानिदेषक ने जवानों को उनके कल्याण के लिये शुरू की गई, कई नई योजनाओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस पूरे दौरे के समय राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पी.सी.मीणा, सेक्टर नाॅर्थ के डी.आई.जी अमित लोढ़ा सहित अन्य अधिकारी साथ में।जैसलमेर विमल भाटिया। सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेषक आॅपरेषन के.के.शर्मा ने मंगलवार को जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा कर वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरे के साथ में राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पी.सी.मीणा, जैसलमेर सेक्टर नाॅर्थ के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा सहित अन्य कई उच्चधिकारी साथ में। वर्तमान सीमाई परिस्थितियों में उनकी यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ जम्मू कष्मीर से लगती सीमा पर सीमा पार पाकिस्तानी सीमा से बी.एस.एफ की सीमा चैकियों पर चल रही फायरिंग से उस क्षेत्र में पैदा हुई तनाव की स्थिति को देखते हुवे पंजाब, राजस्थान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर बी.एस.एफ को हाई एलर्ट पर रख दिया गया है।
संवेदनषील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनातगी की गई हैं सीमा सुरक्षा बल के उच्चधिकारिक सूत्रो ंसे मिली जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ के अतिरिक्त महानिदेषक के.के.शर्मा अपने तीन दिवसीय राजस्थान के सीमावर्ती दौरे की कड़ी में सोमवार सांय जैसलमेर आये थे। मंगलवार को अपने सीमावर्ती इलाके की कड़ी में सर्वप्रथम में भारत पाक सीमा पर बी.एस.एफ की सीमा चैकी तनोट पहुंचे जहां पर 135 वीं. वाहिनी के कार्यवाहक कमाण्डेन्ट गजराजसिंह कार्यवाहक द्वितीय कमान अधिकारी शेर सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की, तनोट में उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया, तथा अतिरिक्त महानिदेषक ने वहां तनोट मातेष्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अतिरिक्त महानिदेषक शर्मा भारत पाक सीमा पर बी.एस.एफ की सीमा चोकी बबलियान वाला पहुंचे वहां पर उन्होंने बी.एस.एफ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सीमा पार की गतिविधियों के बारे में बी.एस.एफ के अधिकारिक से जानकारी हासिल की। इस विजिट के दौरान अतिरिक्त महानिदेषक ने एक सैनिक सम्मेलन में जवानों को संबोधित करते हुवे उनकी हौसलाअफजाई की तथा वर्तमान परिस्थितियों मे ंउन्हें सदैव मुस्तैद व सतर्क रहने की सलाह दी।
सैनिक सम्मेलन में बी.एस.एफ के जवानों ने हार्ड ड्यूटी एलाउंस बंद करने जैसी कई समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया जिसे अतिरिक्त महानिदेषक ने हल करने का आष्वासन दिया। अतिरिक्त महानिदेषक ने जवानों को उनके कल्याण के लिये शुरू की गई, कई नई योजनाओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस पूरे दौरे के समय राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पी.सी.मीणा, सेक्टर नाॅर्थ के डी.आई.जी अमित लोढ़ा सहित अन्य अधिकारी साथ में।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें