बुधवार, 14 जनवरी 2015

बाड़मेर । उल्लासपूर्वक मनाया गया लोहड़ी पर्व



बाड़मेर । उल्लासपूर्वक मनाया गया लोहड़ी पर्व

रिपोर्ट :-छगनसिंह चौहान /बाड़मेर

बाड़मेर।आज देशभर में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति से एक दिन पहले 13 जनवरी को लोहड़ी मनायी जाती है। कड़कड़ाती सर्दी में आग जलाकर, खा-पीकर खुशियां मनाने का पर्व है लोहड़ी। खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में लोहड़ी की सबसे ज्यादा धूम रहती है। मगर इस बार बाड़मेर में भी कड़ाके की सर्दी के बीच लोकप्रिय त्योहार लोहड़ी हमीरपुरा क्षेत्र में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। यह उत्साह सिख व पंजाबी सहित अनेक इलाकों में लोगों ने धूमधाम व उमंग के साथ इस लोहड़ी पर्व मनाया। 
इस दौरान बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी ने खूब मस्ती की। डीजे साउंड भी लगाया गया । खासकर युवाओं में इस पर्व का उत्साह देखते ही बन रहा था। हमीरपुरा  में लोहड़ी जलाई तथा खूब मस्ती की। वहीं बुधवार को मनाए जाने वाले पर्व मकर संक्रांति के लिए बाजारों में जमकर खरीदारी की। हमीरपुरा में लोहड़ी मना रहे एक युवक ने बताया कि वैसे लोग, जिनके घर शादी हुई हो या फिर पहली बार संतान हुई हो उनके यहां इस त्योहार की उमंग कुछ और ही होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें