बुधवार, 7 जनवरी 2015

भारत-पाक की दोस्ती में "दरार", बॉर्डर पार नहीं करेगी बस -



लाहौर। पाकिस्तान के पर्यटन विभाग ने पाकिस्तान और भारत के बीच चलने वाली दोस्ती बस सेवाओं पर आतंकवादी हमले के खतरे के मद्देनजर इन बस सेवाओं को वाघा बार्डर तक ही चलाने का फैसला किया है।
delhi lahore bus service restricted to wagah border after terror attack warnings



पाकिस्तान के पर्यटन विकास निगम (पीटीडीसी) ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली दोस्ती बसों को अब वाघा बार्डर पर ही रोक दिया जाएगा।




पाकिस्तान से नई दिल्ली और अमृतसर जाने वाले यात्रियों को यह बसें अब वाघा बार्डर से मिलेंगी और सीमा पार से पाकिस्तान आने वाले लोगों को इसी बार्डर पर बस छोड़नी होगी।




पीटीडीसी के अधिकारी ने कहा कि इन बस सेवाओं पर आतंकवादी हमले के खतरे की आशंका के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। इन बसों को पुलिस की सुरक्षा में वाघा बार्डर से लाहौर के ननकाना साहिब और गुलबर्ग तक ले जाया जाता था।




अधिकारी ने कहा कि इस कदम से दोनों ही ओर से यात्रियों को परेशानी तो जरूर होगी लेकिन यह कदम उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही उठाया गया है। -  b

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें