शुक्रवार, 2 जनवरी 2015

द्वितीय श्रेणी के ऎसे टीचर्स को शिक्षा विभाग ने दी राहत

द्वितीय श्रेणी के ऎसे टीचर्स को शिक्षा विभाग ने दी राहत 

जयपुर। द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की पिछले दिनों हुई पोस्टिंग के बाद अब शिक्षा विभाग ने तय किया है कि इनमें से विधवा, परित्यक्ता, अविवाहित महिलाओं व सभी श्रेणी के विकलांगों को उनके गृह जिले में ही पोस्टिंग दी जाएगी। पंचायत चुनाव कार्यक्रम पूरा होने के बाद यह व्यवस्था की जाएगी।
Second grade teachers will be posted at home district

आरपीएससी से चयनित शिक्षकों की सूची जारी होने के बाद पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने करीब 9 हजार शिक्षकों को पोस्टिंग दी थी। इनमें से करीब एक हजार ऎसे शिक्षक हैं, जो विधवा, परित्यकता, अविवाहित महिलाएं और विकलांग हैं।

इन्हें दूसरे जिलों में पोस्टिंग देने पर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने निर्देश दिए हैं कि ऎसी महिलाएं और विकलांग संबंधित उप निदेशक के यहां पन्द्रह दिन में परिवेदना दें। पंचायत चुनाव के बाद ऎसे लोगों को अपने गृह जिले में लाया जाएगा।

पुराने शिक्षकों पर बाद में होगा विचार
ऎसे विधवा, परित्यकता व अविवाहित महिलाएं जो पहले से ही कार्यरत हैं। ऎसे मामलों पर विचार मई-जून में किया जाएगा, जब सरकार स्थानान्तरण से प्रतिबंध हटा देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें