गुरुवार, 15 जनवरी 2015

बिठुजा में रासायनिक प्रदुषण से बंजर हो रहे खेत




बिठुजा में रासायनिक प्रदुषण से बंजर हो रहे खेत

ओम प्रकाश सोनी 
बाड़म्ेार। जिले के बालोतरा उपखंड के बिठुजा इलाके में लंबे समय से धुपाई ओर टेक्सटाईल इकाईयो द्वारा प्रदुषण के मानको को ताक पर रखकर अंधाधून प्रदूषण फेलाया जा रहा है। बिठुजा इलाके में लुणी नदी के किनारे चल रही नामी गिरामी टेक्सटाईल युनिटो द्वारा सीधे ही लुणी नदी में रासायनिेक प्रदुषित पानी बहाया जा रहा है। लुणी नदी में किसी भी प्रकार के उपचारित ओर निस्तारित पानी के डालने पर माननीय हाईकेार्ट ने रोक लगा रखी है। बालोतरा की किसान पर्यावरण समिति ने प्रदुषण नियंत्रण मंडल की चेयरमेन को ज्ञापन भेजकर बिठुजा में प्रदुषध फेला रही धुपाई इकाईयो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में किसानो ने बताया कि धुपाई टेक्सटाईल इकाईयो अपने चारो ओर खुले खेतो मे भी प्रदुषित पानी डाल रही है। बिठुजा में लुणी नदी के किनारे पर धुपाई इकाईयो के चारो ओर प्रदुषित पानी के तालाब बन गये है। धुपाई इकाईयो द्वारा प्रदुषण के मानको को ताक पर रखकर हाईकोर्ट के आदेषो की अवहेलना की जा रही है साथ ही ग्रामीणो के स्वास्थय से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। बिठुजा में प्रदुषण की समस्यां से प्रदुषण नियंत्रण मंडल के स्थानिय अधिकारियो को भी अगवत करवाया जा चुका है पर वे कोई कार्रवाई नही कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें