सोमवार, 17 नवंबर 2014

पाकिस्तान ने किया "बैलिस्टिक मिसाइल" का परीक्षण किया -



इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमका 900 किलोमीटर है। इस मिसाइल के परीक्षण से पहले पाक ने इसी तरह की 1500 किलोमीटर मारक क्षमता रखने वाली मिसाइल का परीक्षण किया था।




पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, शाहीन 1ए (हत्फ 4) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। शाहीन-1ए उच्च क्षमता और घरेलू परामर्श तकनीक से विकसित है, जो उच्च क्षमता वाली प्रक्षेपास्त्र प्रणाली का हिस्सा है। एक सप्ताह से भी कम अवधि में पाकिस्तान ने दूसरे परमाणु-क्षमता संपन्न मिसाइल का परीक्षण किया है।




पाकिस्तान ने गुरूवार को परमाणु-क्षमता सम्पन्न बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-2 का परीक्षण किया था। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने परीक्षण पर वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। अन्य वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के साथ परीक्षण कार्यक्रम में शामिल देश के नौसेना प्रमुख एडमिरल मुहम्मद जकौला ने क्षेत्र में शांति की इच्छा जाहिर करने के साथ ही वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनके समर्पण, और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें