गुरुवार, 6 नवंबर 2014

जूतों में छिपाकर लाए 6.25 लाख का सोना पकड़ा

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बुधवार को सुबह 12.30 बजे मस्कट से आने वाली ओमान एयरवेज की फ्लाइट से आ रहे डीडवाना निवासी यात्री के पास 233 ग्राम सोना जब्त किया।

विभाग की ओर से सोने की वेल्युएशन करने पर इसकी कीमत 6.25 लाख रूपए आंकी गई है। 

gold worth rs 6.25 lakh seized from jaipur airport

विभाग के आयुक्त होनहार सिंह ने बताया कि यह यात्री 30 हजार मूल्य की विदेशी एलईडी लाइट लेकर आ रहा था, उसकी पूछताछ में सोना छिपा होने का खुलासा हुआ।

सिंह ने बताया कि इस यात्री ने अपने जूतों के सोल में ये दो बिस्कुट छिपा रखे थे, जिनकी कीमत करीब सवा छह लाख रूपए है। विभाग ने हाल ही में दोयात्री से 767 ग्राम सोना जब्त किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें