शनिवार, 15 नवंबर 2014

सिर्फ दो घंटे में कर दी 42 महिलाओं की नसबंदी

कुशीनगर। हाल में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नसबंदी के दौरान लापरवाही के चलते 15 महिलाओं की मौत की चर्चा थमी भी नहीं थी कि नसबंदी में लापरवाही का एक और मामले सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सिर्फ दो घंटे में 42 महिलाओं की नसबंदी किए जाने का मामला सामने आया है।
UP doctor conducts 42 sterilization operations in two hours

लापरवाही की हद यह है कि महिलाओं को जमीन पर लिटाकर ही नसबंदी कर दी गई।

मामला कुशीनगर जिले के निबुआ नौरंगिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग ने नसबंदी कैंप लगाया था।

जानकारी के अनुसार लोग सुबह दस बजे से ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए, लेकिन नसबंदी के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।

लंबे इंतजार के बाद दोपहर तीन बजे डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और उन्होंने आनन-फानन में महिलाओं की नसबंदी की।

बेड का इंतजाम भी नहीं
स्वास्थ्य केंद्र में पलंग का इंतजाम भी नहीं था इसलिए महिलाओं को जमीन पर लिटाकर ही ऑपरेशन किए गए। दोपहर तीन बजे से शुरू हुए ऑपरेशन देर शाम तक चले। इस दौरान महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें