मंगलवार, 22 जुलाई 2014

चिकित्सक रहित स्वास्थ्य केन्द्रो को लेकर शिव विधायक मिले मंत्री से ,मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

चिकित्सक रहित स्वास्थ्य केन्द्रो को लेकर शिव विधायक मिले मंत्री से ,मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

बाड़मेर सरहदी विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सक रहित सात स्वास्थ्य केन्द्रो में तत्काल चिकित्सक लगाने की मांग लेकर विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने विधानसभा में चिकित्सा मंत्री राजेंद्र सिंह राठोड से मुलाक़ात की ,मानवेन्द्र सिंह ने चिकित्सा मंत्री को बताया की सरकार के आदेशानुसार जिला कलेक्टर चिकित्सा रहित स्वास्थ्य केन्द्रो पर आपात्कालीन तत्काल चिकित्सक लगाने के लिए अधिकृत हैं मगर बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र के रामसर ,देताणी ,कानासर ,शिव ,गिराब ,हरसाणी ,गंगाला ,ख़लीफ़े की बावड़ी जैसिंधार गांव ,जैसिंधार स्टेशन स्वास्थ्य केन्द्रो पर चिकितसक नहीं लगाये गए। लम्बे अरसे से उक्त स्वास्थ्य केन्द्रो पर चिकित्सक नहीं हैं ,जिसके कारन सरहदी क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पद रहा हैं। मानवेन्द्र सिंह ने खुलासा किया की राज्य सरकार ने आदेश जारी कर चिकित्सक रहित अस्पतालों में टटलाक चिकित्सक की व्यवस्था प्रतिनियुक्ति पर करने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत कर रखा हरेन ,मगर ग्रामीणो द्वारा बार बार मांग करने के बावजूद बाड़मेर कलेक्टर द्वारा चिकित्सक नहीं लगाये ,उन्होंने चिकित्सक रहित अस्पतालों पर तत्काल चिकित्सको की व्यवस्था करने का आग्रह किया जिस पर चिकित्सा मंत्री ने तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर से चिकित्सक रहित शिव क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रो पर शाम कक रिपोर्ट मांगी हैं ,मानवेन्द्र सिंह ने बताया की एक दो दिन में चिकितसकों की नियुक्ति इन स्वास्थ्य केंडो पर हो जाएगी ,




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें