मंगलवार, 8 जुलाई 2014

नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से आज पेश पहले रेल बजट की मुख्य बातें इस प्रकार हैं...



नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से आज पेश पहले रेल बजट की मुख्य बातें इस प्रकार हैं...Image Loading
1. मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर जल्द बुलेट ट्रेन चलाने का इरादा।

2. नौ प्रमुख महानगरों तथा विकास केंद्रों को जोड़ने वाली उच्च गति की रेलगाडियां चलाने के लिए हीरक चतुर्भुज की स्थापना।

3. चुनिंदा नौ सेक्टरों में 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेनें चलाना।

4. रेलगाडियों में सुरक्षा के लिए तैनात रेल सुरक्षा बल के कर्मियों को मोबाइल फोन मुहैया कराया जाएगा, जिससे संकट के समय यात्री उनसे संपर्क कर सकें।

5. ऑनलाइन टिकट बुकिंग क्षमता बढ़ाई जाएगी और प्रति मिनट 7200 टिकट जारी की जाएंगी तथा एक साथ 1,20,000 लोग इंटरनेट से टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

6. इंटरनेट के माध्यम से प्लेटफॉर्म और अनारक्षित टिकट भी हासिल किये जा सकेंगे।

7. अगले पांच साल में रेलवे पूरी तरह से कागजरहित, कंप्यूटरीकृत होगा।

8. ए-1 और ए श्रेणी के सभी स्टेशनों और चुनिंदा गाडिम्यों में वाई-फाई सेवाएं।

9. यात्रियों के लिए मोबाइल आधारित वेक-अप कॉल और गंतव्य पर पहुंचने की मोबाइल आधारित सूचना।

10. प्रसिद्ध ब्रांड के रेडी-टू-ईट भोजन की व्यवस्था शुरू करना।

11. ईमेल, एसएमएस और स्मार्ट फोन के जरिये रेलगाडियों में स्थानीय व्यंजन मुहैया कराने के लिए बड़े स्टेशनों पर फूड कोर्ट स्थापित करना।

12. टूटी हुई पटरियों और वेल्डिंग की विफलताओं का पता लगाने के लिए अल्ट्रासोनिक ब्रोकन रेल डिटेक्शन (यूबीआरडी) प्रणाली।

13. सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल में 4000 महिलाओं सहित 11000 सुरक्षाकर्मियों की भर्ती।

14. सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भिन्न रूप से सक्षम व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैटरी चालित कार।

15. पार्किंग और प्लेटफॉर्म के लिए कांबो टिकट जारी करने का प्रस्ताव।

16. रेलवे विश्रामालयों की ई-बुकिंग।

17. 18 नई लाइनों के लिए सर्वेक्षण।

18. पांच नयी जनसाधारण गाडियां, 5 प्रीमियम, 6 एसी और 27 नयी एक्सप्रेस गाडियां शुरू की जाएंगी।

19. आठ नई यात्री गाडियां, 5 डेमू सेवाएं तथा 2 मेमू सेवाएं शुरू की जाएंगी और 11 गाडियों का विस्तार किया जाएगा।

20. चालू परियोजनाओं की स्थिति ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।

21. 25 लाख रुपये या उससे अधिक की खरीद के लिए ई-खरीद अनिवार्य होगी।

22. अगले दो महीने में माल डिब्बों की मांग ऑनलाइन शुरू कर दी जाएगी।

23. नमक की ढुलाई के लिए जंगरोधी मालडिब्बों की शुरुआत।

24. दो साल के अंदर मुंबई के लिए अतिरिक्त 864 अत्याधुनिक ईएमयू उपलब्ध कराना।

25. नेशनल डेयरी बोर्ड और अमूल के साथ मिलकर विशेष दूध टैंकर गाडियों का प्रावधान।

26. दूरदराज के रेल कर्मचारियों के बच्चों को रेलटेल ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) नेटवर्क के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना।

27. रेलवे भूमि की जीआईएस मैपिंग और डिजिटलीकरण।

28. कर्मचारी हित निधि में प्रति व्यक्ति अंशदान 500 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये करना।

29. वातानुकूलित रेल इंजन केबिनों की व्यवस्था के लिए अध्ययन।

30. रेलवे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आंतरिक राजस्व स्रोत और सरकारी वित्तपोषण अपर्याप्त होने के चलते रेल सेक्टर में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से अनुमति ली जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें