मंगलवार, 13 मई 2014

देखें महा एग्जिट पोल...देश की 32 VIP सीटों पर कौन जीतेगा और कौन हारेगा

नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ पर देखें महा एग्जिट पोल में 32 वीआईपी सीटों पर कौन हार रहा है और कौन जीत रहा है. देश के 31 वीआईपी उम्मीदवारों की सीट का हाल देश की 32  VIP सीटों पर कौन जीतेगा और कौन हारेगा
बाड़मेर सीट 
बाड़मेर से जसवंत सिंह जीत रहे हैं। 
भाजपा के कर्नल सोनाराम कि सीट। 

 कांग्रेस के हरीश चौधरी तीसरे नम्बर पर
 
लखनऊ सीट:





# इस सीट से राजनाथ सिंह जीत रहे हैं

# रीता जोशी और जावेद जाफरी हार रहे हैं



कानपुर सीट:





# कानपुर सीट से मुरली मनोहर जोशी जीत रहे हैं

# इस सीट से श्रीप्रकाश जायसवाल हारते हुए दिख रहे हैं



मधेपुरा:





# इस सीट से शरद यादव पर हार का खतरा

# पप्पू यादव इस सीट से आगे चल रहे हैं



सारण सीट:





# इस सीट से राबड़ी पर हार का खतरा

# बीजेपी के राजीव प्रताप रूड़ी दे रहे हैं टक्कर



पाटलिपुत्र सीट:





# इस सीट से हाल ही में बीजेपी में आए रामपाल यादव जीत रहे हैं

# मीसा भारती की जीत पर खतरा नज़र आ रहा हैं



गाजियाबाद:





# इस सीट से बीजेपी के जनरल वी.के. सिंह आगे नज़र आ रहे हैं

# दूसरे नंबर पर कांग्रेस के राज बब्बर है

# जबकि आप तीसरे नंबर पर हैं.



अमृतसर सीट:





# कैप्टन अमरिंदर सीट जीतते हुए नज़र आ रहे हैं

# खतरें मे हैं अरूण जेटली के लिए ये सीट



बागपत सीट:





# हारते हुए दिख रहे हैं अजित सिंह



मथुरा सीट:





# मथुरा सीट से जीतती दिख रही हैं हेमा मालिनी

# हार रहे हैं जयंत चौधरी



आज़मगढ़ सीट:





# आज़मगढ़ सीट से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की सीट खतरे में है



अमेठी सीट:





# अमेठी सीट जीत रहे हैं राहुल गांधी

# दूसरे नंबर पर नज़र आ रही हैं स्मृती ईरानी

# तीसरे नंबर पर नज़र आ रहे हैं कुमार विश्वास



वाराणसी सीट:





# वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी जीत रहे हैं

# अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर

# अजय राय हार रहे हैं



शिवगंगा सीट:

# कार्ति चिदंबरम सीट से हारते हुए नज़र आ रहे हैं.

# डीएमके के सैंथिलनाथन जीतते दिख रहे हैं



शिमोगा सीट:





# बी एस येदुरप्पा जीतते हुए नज़र आ रहे हैं.

# गीता शिवराज कुमार हारते हुए नज़र आ रही हैं.



बैंग्लौर साउथ





# अनंत कुमार ये सीट जीतते हुए नज़र आ रहे हैं

# नंदन निलेकणी हारते हुए नज़र आ रहे हैं



नागपुर सीट:






बीजेपी नेता नीतिन गड़करी

# नितिन गडकरी नागपुर सीट जीतते हुए नज़र आ रहे है

# विलास मुत्तेमवार और अंजली दमानिया हार रहे हैं.



विदिशा सीट:





# सुष्मा स्वराज जीतती हुई नज़र आ रही है.

# कांग्रस उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह हारते हुए नज़र आ रहे है



छिंदवाड़ा सीट:





# कमलनाथ इस सीट से जीतते हुए नज़र आ रहे हैं

# बीजेपी के चौ. चंद्रभान हारते हुए नज़र आ रहे हैं.



गुना सीट:





# ज्योदीरादित्य सिंध्या हार रहे हैं

# बीजेपी के जयभगान पवैया जीत रहे हैं



मुबई नॉर्थ सेंट्रल सीट:





# कांग्रेस की प्रिया दत्त यहां से जीतती नज़र आ रही हैं

# पूनम महाजन यहां हार रही है



मुंबई नॉर्थ-सीट:





# संजय दीना पाटिल हार रही है

# बीजेपी के किरीट सुमैया जीत रहे है

# आप से मेधा पाटकर हार रही हैं.



मुंबई साउथ:





# कांग्रेस से मिलिंद देवड़ा हार रहे है

# अरविंद सावंत शिव सेना से जीतते हुए नज़र आ रहे है.

# शिव सेना और आप में मुकाबला.



नई दिल्ली:





# टूट गया अजय माकन का दिल

# हार रहे है नई दिल्ली सीट

# आशीष खेतान जीत रहे हैं



चांदनी चौक:





# कपिल सिब्बल अपनी सीट से हार रहे है

# डॉ हर्षवर्धन और आशुतोष के बीच मुकाबला

# इस सीट पर डॉ हर्षवर्धन आगे चल रहे है.














कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें