शनिवार, 12 अप्रैल 2014

बाड़मेर के फीडबैक से बढ़ा वसुंधरा का तनाव

जोधपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे अगली बार जोधपुर आएं तो यहां भाजपा का सांसद होना चाहिए। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बुधवार को कुड़ी भगतासनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद अजीत भवन पहुंचीं वसुंधरा गुरुवार सुबह तक वहीं रहीं।

जोधपुर में करीब 18 घंटे प्रवास के दौरान 12 घंटे तो वे जोधपुर, पाली और बाड़मेर सीट का फीडबैक ही लेती रहीं। अजीत भवन में वे गुरुवार सुबह 8 बजे से ही जोधपुर, पाली व बाड़मेर का फीडबैक लेने में व्यस्त हो गईं। बाड़मेर से मिले फीडबैक ने उनका तनाव बढ़ा दिया। इस दौरान पाली से पार्टी प्रत्याशी पीपी चौधरी, चक्रवर्ती सिंह जोजावर और रामनारायण डूडी ने पाली सीट का फीडबैक दिया तो तनाव थोड़ा कम हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें