सोमवार, 7 अप्रैल 2014

युवक की हत्या के बाद कुएं में डाला शव

सिवाना। सिवाना क्षेत्र के राजस्व गांव मांगी की सरहद में शनिवार को एक युवक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या के बाद शव को कुएं में डाल दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। इधर आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े परिजन ने शव लेने से इंकार कर दिया। दिन भर चले घटनाक्रम के बाद रविवार शाम साढे पांच बजे पुलिस के भरोसे के बाद परिजनों ने शव उठाया। युवक की हत्या के बाद कुएं में डाला शव
थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ के अनुसार रमेश कुमार पुत्र मसराराम मेघवाल निवासी पादरड़ी कल्ला ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बड़ा भाई चम्पालाल मेघवाल (30) राजस्व गांव मांगी सरहद में मूलसिंह के कुएं पर काश्तकारी का कार्य करते हुए परिवार सहित वहीं रहता था। शनिवार सुबह 11 बजे चम्पालाल व उसकी पत्नी भोजन की तैयारी में थे। इसी दौरान ट्रैक्टर में सवार होकर आए गुमनाराम पुत्र सूजाराम मेघवाल निवासी जीनपुर व एक अन्य व्यक्ति ने चम्पालाल को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की। बाद में ट्रैक्टर में बैठाकर अपहरण कर ले गए। यह ट्रैक्टर देवीसिंह पुत्र कल्याणसिंह राजपूत निवासी जीनपुर का बताया गया। आरोपितों ने चम्पालाल को लाठियों व सरियों से पीट-पीट कर बेरहमी से मार डाला। शव को हरीसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत निवासी मांगी के कुएं में फेंक दिया।

गिरफ्तारी पर अड़े परिजन

हत्या की वारदात के बाद बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोग तथा मृतक के परिजन एकत्र हो गए। पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया।लगभग छह घंटे तक शव मोर्चरी में पड़ा रहा। परिजन व मेघवाल समाज के लोग इस बात पर अड़े थे कि आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। शाम साढ़े पांच बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने यहां पहुंचकर वार्ताव समझाइश की। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया।तब जाकर परिजनों ने शव उठाया।


मामला दर्ज - मृतक के भाई की रिपोर्ट पर भा.द.सं. की धारा 302, 365 व एससी/एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। -सुमेरसिंह राठौड़, थानाधिकारी, सिवाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें