बुधवार, 18 अप्रैल 2012

रामकथा में पहुंचे कल्बे सादिक, बोले इस्लाम रास्ता रोकता नहीं, बनाता है

राजकोट। प्रख्यात रामायणी संत मोरारी बापू की रामकथा के दौरान प्रतिदिन सुबह होने वाले प्रवचनों में मंगलवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस्लाम का सही मतलब आज बहुत बड़ा हो गया है।
 
इस्लाम कहता है कि किसी को परेशानी न हो इस तरह से काम करो। रास्ते में नमाज भी पढ़ रहे हो तो किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस्लाम रास्ता रोकता नहीं है, बनाता है। कल्बे सादिक ने आगे कहा कि राजनीति मानव को अलग करती है, जबकी मजहब जोड़ता है। राजनीति दीवार खड़ी करती है, मजहब सेतु बनाता है।


रामायणी संत मोरारी बापू के लिए मुझे सेतु के अलावा और कोई शब्द नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि मुसलमान हो गए तो इस्लाम पर चलना ऐसा नहीं है। वैसे तो पड़ोसी देश का नाम पाकिस्तान है, जिसका मतलब होता है पवित्र स्थान, लेकिन वह तो विश्व की सबसे अपवित्र जगह बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि रामायणी संत मोरारी बापू करबला में रामकथा करना चाहते हैं। करबला की धरती पर रामधुन होनी ही चाहिए

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें