शुक्रवार, 27 अप्रैल 2012

छडीदार पाड़े में हरिमोहन संत के सानिध्य में हुआ सत्संग

निरंकारी सत्संग संपन्न ,,


छडीदार पाड़े में हरिमोहन संत के सानिध्य में हुआ सत्संग


जैसलमेर निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के शिष्य और संभाग प्रभारी निरंकारी संत हरिमोहन गहलोत के श्रीमुख से गुरूवार रात्री छडीदार पाड़े में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया जिसमे सेकड़ो महिला पुरोशो ने भाग लिया .सत्संग प्रभारी निरंकारी संत हरिमोहनजी महाराज ने कहा की संसार में सुखी रहने के लिए परमात्मा का ज्ञान होना जरूरी हें .उन्होंने कहा की परमात्मा का ज्ञान केवल पूर्ण सत्यगुरु की कृपा से ही हो सकता हें ,उन्होंने कहा की निरंकारी बाबा हरदेव सिंघजी महाराज विश्व भर में आत्मज्ञान का बोध करा रहे हें उन्होंने कहा की इंसान संसार में तभी सुखी रह सकता हे जब उसे आत्मबोध हो आत्मबोध सुख दुःख की परिणिति हें ,सत्संग के अवसर पर सेवादार धरम सिंह पंवार ,पंकज सिंह तंवर ,विक्रम सिंह राड,राजेंद्र सिंह चौहान ,टेला राम पंवार सहित कई भक्त जन अपनी सेवाए दे रहे थे लगभग तीन घंटे तक चले सत्संग से सभी को भाव विभोर कर दिया .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें