रविवार, 8 अप्रैल 2012

मजदूरो पर पुलिस का कहर बरपा दस मजदुर घयाल


मजदूरो पर पुलिस का कहर बरपा दस मजदुर घयाल  
loading...
राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा इलाके में मजदुर नेता केलाश चोधरी को गिरफ्तार करने के बाद हजारो मजदुर प्रदशन कर रहे थे इसी दोहरान पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया और हजारो मजदूरो को पर एक साथ सडको पुलिस कर्मियों ने लाठिया बरसाई जिसमे कई लोग घ्याल हो गए जेसा की आप तस्वीरों में देख सकते है की पुलिस किसी तरह मजदूरो को भगा कर पिट रही है और किसी तरह सडको पर मजदूरो के लाठिया पड़ने के बाद सडक पड़े है खून की नदिया बह रही है आज सुबह से ही पुलिस के सकडो जवान के साथ ही पुलिस बाड़मेर पुलिस अधिसक संतोष चालके बालोतरा कस्बे में पहचे  थे दरसल शनिवार को रात को पुलिस ने मजदुर नेता केलाश चोधरी को गिरफ्तार कर दिया था उसके बाद से ही रात से ही मजदुर केलाश चोधरी की रिहाई की माग कर रहे थे नेता की रिहाई की माग को लेकर आज मजदूरो ने बालोतरा कस्बे के बंद करने का ऐलान किया था पुलिस ने इन हजारो मजदूरो को एक साथ लाठीचार्ज किया  जोधपुर हाइकोर्ट के एक आदेश ने लाखो लोगो बेरोजगार कर दिया है दरसल एक माह पहले ही एक याचिका पर सुनवाई करते हुए .... जोधपुर हाइकोर्ट ने यहाँ पर से बहने वाली लूणी नदी में फेक्त्रियो का पानी जा रहा था जो इस नदी को प्रदूषित कर रहा था ऐसे में हाइकोर्ट  ने यह आदेश देकर सभी फेक्टरियो  को आगामी आदेशो तक बंद करने के आदेश दे दिए थे अब यहाँ के एक  हजारो लोगो ने प्रदशन और उग्र आन्दोलन की रहा पर चले गए है अगर समय रहते इनकी मागो पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो हालात और बिगड़ सकते है आज इस लाठीचार्ज में दस लोग घयाल हो गए पुलिस ने पुरे इलाके में RAC बल को तेनात कर दिया है दो घटे से रुक रुक कर पुलिस और प्रदशन कारी आपस में भीड़ रहे है पुलिस ने आस पास के जिलो की पुलिस बल को बुलकर तेनात किया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें