सोमवार, 30 जनवरी 2012

लड़की भगाई तो बेटी-भतीजी सौंपने की मिली सजा



हैदराबाद. पाकिस्‍तान के हैदराबाद में एक शख्‍स को सजा के तौर पर उसकी बेटी और भतीजी को बतौर हर्जाना सौंपने का हुक्‍म सुनाया गया है। यह फैसला जिरगा की ओर से सुनाया गया है। अली हुसैन रिंड तीन महीने पहले शबाना के साथ भाग गए थे। वे शादी करके गांव लौटे तो गांव वालों ने उन्‍हें अपनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद रिंड समुदाय की ओर से अकबर अली रिंड की अगुआई में जिरगा की बैठक हुई।शनिवार को हुई इस बैठक में तय हुआ कि अली को बतौर हर्जाना अपनी बेटी और भतीजी को शबाना के परिवार वालों को सौंप देना चाहिए। साथ ही उस पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जिरगा के फैसले के बाद 17 साल की फेहमिदा और 12 साल की जरीना को शबाना के भाई के हवाले कर दिया गया। हालांकि पुलिस ऐसी घटना से इनकार कर रही है। उसका यह भी कहना है कि फेहमिदा और जरीना नाबालिग नहीं हैं। एसएसपी मुहम्‍मद अली बलूच का दावा है कि उन्‍होंने लड़कियों के जन्‍मदिन के बारे में ठोस तहकीकात की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें