शुक्रवार, 1 जुलाई 2011

चल पड़ी राज्य की पहली "डेमू ट्रेन"

 
चल पड़ी राज्य की पहली "डेमू ट्रेन"
 

चित्तौड़गढ़। मुम्बई की लोकल ट्रेन की तर्ज पर राजस्थान में डीजल से चलने वाली पहली डेमू ट्रेन शुक्रवार को चितौड़गढ़ से रतलाम के लिए रवाना हुई। क्षेत्रीय सांसद एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ.गिरिजा व्यास ने ट्रेन को हरीझंडी दिखाई। डीजल इलेक्ट्रीसिटी मल्टीपल युनिट ट्रेन को सुबह साढे पांच बजे डॉ.व्यास ने रेलवे अधिकारियों के साथ इस ट्रेन में बैठकर निम्बाहेडा तक सफर भी किया। निम्बाहेडा में भी इस ट्रेन का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों के साथ ढोल नगाडों से स्वागत किया।

आम नागरिकों तथा रेलवे कर्मचारियों की आवाजाही के लिए यह बहुप्रतीक्षित ट्रेन तड़के साढे पांच बजे चित्तौडगढ़ से रवाना होकर साढे दस बजे पहुंचेगी तथा वहां से वापस शाम 6.30 बजे रवाना होकर रात 10.55 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल प्रबंधक लोकेश नारायण एवं रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य सुरेन्द्र सिंह जाडावत सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें