शनिवार, 16 जुलाई 2011

शिरडी सा नजर आया शहर




शिरडी सा नजर आया शहर

बाड़मेरश्री सांई ग्रुप की ओर से गुरू पूर्णिमा पर शुक्रवार को शाम छह बजे महावीर चौक से रवाना होकर झूलेलाल मंदिर होते हुए प्रतापजी की प्रोल से वापिस महावीर चौक पहुंची। सांई पालकी व विशाल शोभायात्रा में 17 ढोल राजस्थानी एवं 7 पंजाबी ढोल के साथ सात धार्मिक झांकियों व दो सांई पालकी व रथ के साथ निकली शोभायात्रा में साईं भक्त साईं के भजनों पर नाचते झूमते चल रहे थे। सांई ग्रुप की ओर से गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा में राजू एंड पार्टी की ओर से सांई भजनों की प्रस्तुति पर पूरा शहर साईं मय हो गया। सांई ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सांई बाबा के आशीर्वाद से सांई पालकी एवं शोभायात्रा के समापन पर भक्तों में प्रसादी का वितरण किया गया। शोभायात्रा के समापन के बाद हर कोई साईं प्रसाद लेने को आतुर नजर आया।

मानो साईं स्वयं शहर में आए- शोभायात्रा में सांई बाबा के वेश में छतरी के नीचे चल रहे साईं के साथ युवतियां व युवकों की टोली के अलावा भक्त तों की भीड़ ने शिरडी सा माहौल कर दिया,ऐसा लग रहा था मानो साईं स्वयं बाड़मेर की धरा पर आ गए हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें