अब तक चुराई 11 मोटरसाइकिलें |
तीन अन्य गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ने रिमांड के दौरान कबूली ग्यारह वारदातें |
बाड़मेर शहर में हो रही लगातार मोटरसाइकिल चोरियों के मामले में गत दिनों गिरफ्तार मुख्य आरोपी के खुलासे पर तीन अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने ग्यारह मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूला है। पुलिस ने चोरी गई चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार को पुलिस फायरिंग रेंज के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पनेला निवासी रामाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।उससे पूछताछ में गिरोह का खुलासा हुआ।उसने शहर में ग्यारह मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूला। मुख्य आरोपी रामाराम ने खुलासा किया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलें जालीला निवासी रतनसिंह को बेंचता था।पुलिस ने गुरुवार को रतनसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जमानत के बाद उसे पुन:चोरी की अन्य मोटरसाइकिल बेचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।इसी तरह गोरडिय़ा निवासी सवाई सिंह को शुक्रवार को धनाऊ से व मेहराराम को वसीये का तला से गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से एक- एक मोटरसाइकिल बरामद की। दोनों ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदी थी। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी रामाराम चोरी के बाद मोटरसाइकिलें सस्ती दरों पर बेंच देता था।रतनसिंह ने उससे तीन मोटरसाइकिलें खरीदी।रतनसिंह खरीदी गई सस्ती मोटरसाइकिलों को अपना मुनाफा कमा अन्य को बेंच देता था।उसने एक मोटरसाइकिल बाखासर क्षेत्र के हुकमाराम को बेची।वहीं हुकमाराम ने उस मोटरसाइकिल को सारला निवासी मेहराराम को बेच दी जिसे पुलिस ने वसीये का तला गांव से बरामद की। |
शनिवार, 16 जुलाई 2011
अब तक चुराई 11 मोटरसाइकिलें तीन अन्य गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ने रिमांड के दौरान कबूली ग्यारह वारदातें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें