गुरुवार, 14 जुलाई 2011

मनमोहन और सोनिया मुंबई पहुंचे

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्ष के साथ गुरुवार देर शाम को मुंबईपहुंचे और उन्होंने सैफी अस्पताल में जाकर आतंकी हमलों में घायलों कखैर-खबर ली। 

इस मौके पर पर उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश के गुस्से को महसूस कर रहा हूं। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मुंबई हमलों के आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आगे इस तरह के हमले न हो, इसकी पूरी कोशिश की जाएगी।

सैफी अस्पताल से प्रधानमंत्री का काफिला जेजे अस्पताल पहुंचा और वहां भी उन्होंने घायलों को देखकर मुंबई हमले पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि देश में सुरक्षा एजेंसियों में कसावट लाई जाएगी। उन्होंने तमाम घायलों को हर संभव चिकित्सा मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए।

प्रधानमंत्री ने मुंबई विस्फोटों के मृतकों के निकट संबंधियों के लिए दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। 
इससे पहले मनमोहन के मुंबई दौरे के मद्देनजर गुरुवार की शाम आहूत मंत्रिपरिषद की बैठक रद्द कर दी गई थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें