गुरुवार, 2 जून 2011

"बेबी फैक्ट्री" का भंडाफोड़

आबुझा। नाईजीरिया के दक्षिण इलाके में पुलिस ने एक "बेबी फैक्ट्री" का भंडाफोड़ किया है जहां युवतियों को जबरन गर्भवती करके उनसे पैदा होने वाले बच्चों को यौन बाजार में और बंधक मजूदर बनाने के लिए बेच दिया जाता था।

आबिया राज्य के पुलिस आयुक्त बाला हासन ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करने का दावा करते हुए बताया कि अबा इलाके में छापेमारी के दौरान इस फैक्ट्री का पता चला।

यहां पर 15 से 16 साल की युवतियों के साथ जबरन शारीरिक सम्बंध बना कर उन्हें गर्भवती कर दिया जाता था और इस तरह से पैदा हुए बच्चों को खुले बाजार में बेच दिया जाता था।

बाद में इन बच्चों का इस्तेमाल शरीर की भूख मिटाने और धार्मिक क्रियायों को संपन्न कराने के लिए किया जाता था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ऎसी 32 लड़कियों को वहां से मुक्त कराया है। उनके बच्चों को करीब 192 अमरीकी डालर में बेच दिया जाता था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें