शनिवार, 18 जून 2011

40 से ज्यादा नाबालिग बच्चों को श्रम मुक्त कराया


40 से ज्यादा नाबालिग बच्चों को श्रम मुक्त कराया
बाल कल्याण समिति ने पुलिस के सहयोग से व्यवसायियों के यहां कार्य कर रहे नाबालिग बच्चों को श्रम मुक्त करवाया


जैसलमेर  राजकीय बाल कल्याण समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को एक मुहिम चलाकर बाल श्रम उन्मूलन के लिए शहर के विभिन्न मार्गों पर दुकानों में काम कर रहे बालकों को कार्य से मुक्त करवाया गया। अध्यक्ष अशोक मोदी सहित समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड, ग्रामीण बस स्टैंड, नीरज बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में पुलिस के साथ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान विभिन्न दुकानों में काम कर रहे 40 से अधिक बच्चों को बाल श्रम से मुक्ति दिलवाई गई तथा दुकानदारों एवं व्यवसायियों को पाबंद किया गया। कार्रवाई में समिति सदस्य बालकृष्ण जोशी, तुलछीदेवी, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज थानवी, रितेश माहेश्वरी, रमेश दुगट, हैड कांस्टेबल भंवरदान, कांस्टेबल मुलचंद, मगसिंह, रामनारायण आदि ने सहयोग दिया। इनके द्वारा व्यवसायियों को नाबालिग बच्चों को काम पर नहीं रखने की अपील की गई तथा वर्तमान में कार्यरत नाबालिगों को बाल श्रम से मुक्त करवाया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें