बुधवार, 31 जुलाई 2019

जैसलमेर लम्बे समय से फरार वाहन लूट का मुख्य आरोपी गिरफतार’

जैसलमेर लम्बे समय से फरार वाहन लूट का मुख्य आरोपी गिरफतार’
पुलिस थाना फलसुण्ड द्वारा की कार्यवाही

          जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरन कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी पोकरण के निकटतम सुपरविजन मे दिनांक 30.07.2019 को वृत स्तर पर टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची मे शामील वाहन लूट के मुख्य आरोपी जेठाराम पुत्र अमानाराम जाति मेघवाल निवासी जैमला पुलिस थाना सांकडा को गिरफतार करने में सफलता पाई।
          ज्ञात रहे कि दिनांक 04-04-2019 को हिमथराम पुत्र शेराराम मेघवाल निवासी कानासर शिव ने पुलिस थाना फलसूण्ड पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी गाडी को जेठाराम वगैरा ने भीमडा गांव से मेरे ड्राईवर को किराये पर उण्डु जाने का कहकर गाडी बोलेरो किराये पर ली। उण्डु आने पर फलसूण्ड गांव तक जाने का कहकर फलसूण्ड लाये। फलसूण्ड में मेरी गाडी के ड्राईवर को मारपीट कर गाडी से उतार दिया तथा गाडी बोलेरो केम्पर को लूट कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना फलसूण्ड पर प्रकरण दर्ज कर वाहन व मुल्जिमान की तलाश शुरु की गई। वाहन लूट में शामिल मुल्जिम गोविन्दाराम पुत्र अमानाराम निवासी जैमला को पूर्व में गिरफ्तार कर लूट कर ले जाई गई बोलेरो केम्पर को बरामद किया जा चुका था। शेष आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर वगतसिह उनि॰ के निर्देशन में गठित गणपतसिह मु॰आ॰, इंद्राराम कानि॰, बाबुलाल कानि॰, पुरखाराम कानि॰ की टीम द्वारा वाहन लूट में शामिल मुख्य आरोपी जेठाराम पुत्र अमानाराम मेघवाल निवासी जैमला को दिनांक 30-07-19 को घटना में प्रयुक्त वाहन सहित पोकरण से दस्तयाब किया गया। जिसे आज ऐसीजेएम कोर्ट पोकरण में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त लूट के प्रकरण में आरोपी शेम्भूराम, गणपतराम निवासी जैमला व चैखराम निवासी भणियाणा अभी भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।

बाड़मेर बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर  अवैघ शराब जब्त करने में सफलता
rape के लिए इमेज परिणाम

1. पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री सांवलराम हैड कानि. 265 पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम मोतिसिंह पुत्र नेणसिंह जाति राजपूत निवासी गेहू को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 25 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


सार्वजनिक स्थान पर ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर कार्यवाही
1. श्री महेष कुमार उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा गस्त के दौरान नाहटा अस्पताल के पास जितेन्द्र पुत्र दयाराम गवारीया निवासी नीलम सिनेमा के पीछे बालोतरा को थ्री व्हीलर टेक्सी में ध्वनि विस्तारक यंत्र को तेज आवाज में बजाकर आम लोगों के कार्य में व्यवधान करते पाये जाने पर ध्वनि विस्तारण कयंत्र जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर ध्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


बाड़मेर बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाखासर:- पुलिस थाना बाखासर पर दर्ज मुकदमा संख्या 35/07.7.2019 धारा 376डी भादसं मे फरार चल रहे मुलजिम पोकराराम पुत्र कानाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी डिडावा को थानाधिकारी बाखासर मय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

शांति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
पुलिस थाना गुड़ामालानी:- गैरसायल टाबाराम पुत्र भाम्भूराम जाति मेगवाल निवासी सिंधासवा को उत्पात मचाकर शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना सदर:- गैरसायल राजूराम पुत्र श्री मोहनलाल जाति जटिया उम्र 29 साल  निवासी शिवनगर बाड़मेर को उत्पात मचाकर शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना गिड़ा:- गैर सायल मांगीलाल पुत्र तगाराम जाति सोनी निवासी हीरा की ढाणी व देवीलाल पुत्र छगनलाल जाति सोनी निवासी हीरा की ढाणी पुलिस थाना गिडा जिला बाडमेर को सरहद हीरा की ढाणी को उत्पात मचाकर शान्ति भंग करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।