गुरुवार, 30 मई 2019

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज को अनुमति मिली,100 सीटों पर मिलेगा दाखिला

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज को अनुमति मिली,100 सीटों पर  मिलेगा दाखिला
- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने बाड़मेर के मेडिकल काॅलेज के लिए लेटर ऑफ परमिशन (एलआेपी) जारी की।


बाड़मेर, 30 मई। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडियन ने बाड़मेर के मेडिकल काॅलेज के लिए लेटर ऑफ परमिशन (एलआेपी) जारी कर दी है। इससे बाड़मेर के मेडिकल कालेज में 100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिल गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि एमसीआई की अनुमति मिलने से अब इसी सत्र 2019- 20 से बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में 35 फीसदी सीटें सबके लिए खुली अर्थात ओपन, 35 फीसदी निर्धारित राशि प्रति सीट 7.5 लाख एवं 15 सीटें  एनआईआर तथा 15 फीसदी आल इंडिया कोटे से भरी जाएगी। इन सब सीटों पर प्रवेश नीट मेरिट के आधार पर होगा। उनके मुताबिक एनआईआर कोटे के लिए बाड़मेर जिले में रहने वाले उनके रिश्तेदार विद्यार्थी पंजीकरण करवाते समय बाड़मेर मेडिकल कालेज का इंद्राज कर सकते है।
ताकि उनको बाड़मेर कालेज
आवंटित हो सके। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज शुरू होने से बाड़मेर एवं जैसलमेर समेत अन्य आसपास के जिलों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। उल्लेखनीय है बाड़मेर मेडिकल कॉलेज को प्रारम्भ करवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एन.डी.सोनी , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव मित्तल, पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं प्रोफेसर डॉ बी.एल. मंसूरिया, डॉ अनूप सिंह गुर्जर के साथ अन्य कालेज स्टाफ तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों की ओर से लगातार विशेष प्रयास किए गए। पूरे देश के मेडिकल कॉलेजों में चलने वाले पाठ्यक्रमों को मंजूरी देने वाली कार्यदायी संस्था भारतीय चिकित्सा परिषद (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) के सदस्यीय पैनल ने कुछ समय पूर्व
बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। इस दौरान पैनल ने पूरे मेडिकल कॉलेज का बेहद गहनता से निरीक्षण करने के पश्चात रिकॉर्ड चेक करने के साथ प्रस्तावित एमबीबीएस सत्र से
जुड़े हर पहलू को बारीकी से देखा था। इसका सुखद परिणाम मेडिकल कालेज की अनुमति के रूप में प्राप्त हुआ ।
मेडिकल कालेज का भवन तैयार: बाड़मेर
मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग तैयार है। फिनीशिंग का काम अंतिम दौर में है। छात्र-छात्राओं को रहने के लिए हॉस्टल, नर्सिंग हॉस्टल और स्टाफ क्वाटर भी बनाए गए हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय में 300 बेड का अस्पताल सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
अनुमति मिलने पर स्वागत जताया: जिला एवं मेडिकल
 कॉलेज प्रशासन ने एमसीआई की अनुमति मिलने का स्वागत करते हुए इसे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के भविष्य के अच्छा कदम बताया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एन.डी.सोनी ने बताया कि एमसीआई की ओर से बाडमेर कॉलेज में एमबीबीएस का प्रथम सत्र संचालित करने के लिए अधिकृत आदेश प्राप्त हो गया है। इससे अब बाडमेर में एमबीबीएस का प्रथम सत्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में 100 सीटों को नीट मेरिट के आधार पर भरा जाना है।

*बाडमेर अधेड़ सहित दो ने आत्महत्या की,चोहटन की घटनाएं*

*बाडमेर अधेड़ सहित दो ने आत्महत्या की,चोहटन की घटनाएं*

बाडमेर जिले के सरहदी क्षेत्रो में आज एक अधेड़ सहित दो जनों ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।।आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हुआ।।सुबह रेल से कटकर भी एक अन्य युवक ने आत्महत्या की थी।।जानकारी के अनुसार अधेड़ ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
खेजड़ी के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर दे दी जान
देर रात बाद अपने घर से निकलकर लगा दिया फंदा
मृतक गोमाराम पुत्र भारूराम जाट रामदेरिया इसरोल का है निवासी
घर के निकट के खेजड़ी के पेड़ पर लगाया फंदा
मृतक के भतीज घमण्डाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट
मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने की जानकारी
परिजनों को शव सौपकर अनुसंधान किया शुरू
चौहटन थाना के रामदेरिया इशरोल में आत्महत्या का मामला।।इसी तरह युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान
नीम के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर कर आत्महत्या
देर रात को घर से निकलकर पास ही पेड़ पर लगाया फंदा
हीराराम पुत्र गेनाराम मेघवाल ने दी आत्महत्या
मृतक के पिता ने मानसिक संतुलन के चलते आत्महत्या का बताया कारण
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू किया अनुसंधान
चौहटन थाना क्षेत्र के जाटो की ढाणी केरनाड़ा सरहद की घटना