सोमवार, 6 मई 2019

जैसलमेर नहर में मिली अज्ञात मृतक की अंगूठी से हुई पहचान

 जैसलमेर नहर में मिली अज्ञात मृतक की अंगूठी से हुई पहचान
 

    जैसलमेर  कल   आसूतार रोड पर रामगढ से 10 किलोमीटर दूर नहर में एक लाष की सूचना मिली जिस पर मौका पर षिवलालसिह उनिपु पहुंचे तो लाष सडी गली अवस्था में थी, लाष का चेहरा पहचानने योग्य नहीं था, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत लाश की शिनाख्त करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में षिवलाल उनिपु ने जन सहयोग से लाष को नहर से बाहर निकलवाया तथा आस पास के लोगो को बुलाकर पहचान करवायी तो मृतक की पहचान कपडो व हाथ में पहनी अंगूठी से हुयी मृतक का नाम मोहनराम जाति भाट निवासी बडा बाग के रूप में पहचान हुयी, आज दिनांक को बाद पोस्टमार्टम कार्यवाही के लाष को परिजनो को सुपुर्द की गयी।



बाड़मेर सरहदी गांव जालीला में आगजनी की भेंट चढ़े दस परिवार

बाड़मेर सरहदी गांव जालीला  में आगजनी की भेंट चढ़े दस परिवार 



aagjani के लिए इमेज परिणाम
फाइल फोटो 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सीमावर्ती सेड़वा तहसील के ज़लीला गांव में दोपहर बाद लगी भीषण आग की चपेट में ढाणी के दस परिवार आ गए ,अचानक लगी आग से परिवार जनो ने खुद को तरो जैसे तैसे बचा लिया मगर उनके  आसियाने ख़ाक हो गए ,सेड़वा तहसीलदार को सुचना मिलने पर मौके पे पहुंचे ,दमकल के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास जारी हैं,आग लगने के करने का पता नहीं चला ,आज सरहदी इलाके में सूर्य देवता आग उगल रहे थे ,भीषण गर्मी के चलते धनि में आग लग गयी तेज़ हवा के कारन जल्द आसपास के ासियानो को लपेट में ले लिया ,