शनिवार, 27 अप्रैल 2019

*बाड़मेर। सन्नी देओल का कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शौ

*बाड़मेर। सन्नी देओल का कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शौ

बाड़मेर। फ़िल्म अभिनेता सन्नी देओल ने आज भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए बाड़मेर शहर में करीब एक घंटे रोड शो किया

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग और कार्यकर्ता सनी को देखने पहुंचे। सनी अजमेर से सीधे उत्तरलाई एयरपोर्ट पहुँचे। जहां फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया। यहां से उनका कारवां बाड़मेर शहर के विवेकानंद सर्किल पहुँचा । यहाँ से  सन्नी ने रोड शो किया जो अहिंसा से होते हुए गाँधी चौक पहुँच कर समाप्त हुआ। इस बीच लोगो ने जगह जगह पर फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया।

सनी की एक झलक पाने के लिए लोग उनके कारवें के साथ -साथ चलते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में अपार जन सैलाब । रोड शो में प्रियंका चौधरी , कैलाश चोधरी , कर्नल सोनाराम चौधरी , रणवीर सिंह भादू समेत कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

बाड़मेर विधायक का मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाना जारी शहरी क्षेत्र में जनसम्पर्क किया

बाड़मेर विधायक का मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाना जारी शहरी क्षेत्र में जनसम्पर्क किया 


बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में विभिन वार्डो में बैठके आयोजित कर समर्थन जुटाया व्ही भीतरी भागो में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया ,मेवाराम जैन ने वार्ड 33 में मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताने की अपीलकी ,उनके साथ ,सभापति  लूणकरण बोथरा ,उप सभापति प्रीतमदास  जीनगर,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह भाटी ,जिला प्रवक्ता मुकेश जैन,नगर अध्यक्ष दमाराम माली ,पूर्व पार्षद मोहन सोलंकी ,मोहम्मद हारून,ठाकराराम माली ,युसूफ खान सहित कई नेता साथ थे ,

मानवेन्द्र सिंह ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक के साथ जनसमर्थन जुटाया

मानवेन्द्र सिंह ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक के साथ जनसमर्थन जुटाया





बाडमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन गांवो में जनसभाए आयोजित कर समर्थन जुटाया।इस दौरान मानवेन्द्र सिंह ने नागाणा राय मन्दिर पहुंच दर्शन कर पूजा अर्चना की।।मानवेन्द्र सिंह और विधायक मदन प्रजापत ने शुक्रवार को सिणली,दुदवा,थोब,नागाणा फांटा,मंडली,थुम्बली,कोरणा,गोदावास और पटौदी में जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया।।मानवेन्द्र सिंह और मदन प्रजापत का जगह जगह ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।।इनके साथ कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल पचपदरा विधायक मदन प्रजापत पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष तिला राम गोदारा बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष भगत सिंह जसोल पूर्व प्रधान ओमप्रकाश भील लोन सिंह  रेवाड़ा पूर्व जिला परिषद सदस्य देवेंद्र करण पूर्व जिला परिषद सदस्य जसराज धतरवाल अनुसूचित जाति विभाग पचपदरा अध्यक्ष नानू रामदेरिया श्री राम गोदारा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मूलाराम पोटलिया पूर्व सरपंच  पूराराम मुडण  रतन सिंह मंडली श्रवण सिंह राजपुरोहित जितेंद्र सिंह उमरलाई पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्ता राम मेघवाल जय राम मेघवाल थे।






बाड़मेर अनुसूचित जाती कांग्रेस सम्मेलन कांग्रेस ने हमेशा दलितों के आंसू पोंछे ,खुशियां दी मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर अनुसूचित जाती कांग्रेस सम्मेलन

कांग्रेस ने हमेशा दलितों के आंसू  पोंछे ,खुशियां दी मानवेन्द्र सिंह 





बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में मंसुरिया कॉलोनी में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी , हेमाराम चौधरी ,जैसलमेर विधायक  रूपाराम धनदे ,विधायक मेवाराम जैन ,चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ,प्रधान धनाऊ भगवती मेघवाल ,सुरताराम मेघवाल ,ने सहित कई नेता उपस्थित थे ,सम्मेलन में सभीअतिथियों का भव्य स्वागत किया गया ,सभा में हज़ारो की तादाद में लोकसभा क्षेत्र से अनुसूचित जाती के मोजिज लोगो ने शिरकत की ,सभा  सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन करता हूँ,उन्होंने कहा की कोन्ग्रेस्स पार्टी दलित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए सदैव कार्य करती हैं ,उन्होंने कहा की कांग्रेस ने हमेश सुख दुःख में दलितों का साथ दिया गम में आंसू पोंछे तो सुख में खुशियों की सौगात दी ,दलित और कांग्रेस एकदूसरे की पूरक रही हैः ,उन्होंने कहा की दलितों और शोषित वर्ग के अधिकारों के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा मिलूंगा ,पूर्व राजस्व मंत्री गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा की कांग्रेस की निति रही हे की अंतिम व्यक्ति  मिले को न्याय मिले ,उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकारों ने अनुसूचित जाती के लिए कई योजनाए लागू कर उसका फायदा दिया ,आज हालत बदल दिए भाजपा सरकार ने ,स्वर्णो और दलितों को लड़ाने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की आपको और हमको ऐसी ताकतों से सावधान रहना हैं,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा की कांग्रेस की नीतियों के कारण ही उसकी पहचान हैं ,कांग्रेस ने हमेशा अपनी नीतियां गरीब,दलित और शोषित वर्ग को ध्यान में रख कर बनाई हमेशा ,उन्होंने कहा की भाजपा धनाढ्य वर्ग की भर्स्ट पार्टी हे जो दलितों के अधिकार छिनती हैं ,जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा की अनुसूचित वर्ग हमेशा कांग्रेस के साथ रहा हैं ,पार्टी के प्रति समाज की आस्था रही हे ,इंदिरा गाढ़ी के प्रति अनुसूचित जाती वर्ग में आज भी सम्मान और श्रद्धा हैं , आज दलित वर्ग जो सत्ता और सरकारों में भागीदारी मिली वो कांग्रेस की देन  हैं ,कांग्रेस ने दलित और गरीब का हमेशा ख्याल रखा हैं ,आगे भी आपके साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा मिलेगा ,इतना विश्वास दिलाता हूँ की आपके साथ कभी अन्याय नहीं होगा ,सभा को बारमेर विधायक मेवाराम जैन ,चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ,सुरताराम मेघवाल सहित कई लोगो ने सम्बोधित कर समाज हित  में मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की ,


गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

चोहटन। खुले में फेंका जा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बायो मेडिकल वेस्ट

चोहटन। खुले में फेंका जा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बायो मेडिकल वेस्ट


चोहटन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोहटन में सरकार के आदेशों की किस प्रकार से अनदेखी की जा रही है, इसका नजारा आए दिन यहां देखने को मिलता है। अस्पताल से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट को यहां खुले में आम रास्ते पर डाल दिया जाता है । इससे अस्पताल के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों में श्वांस रोग सहित संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियो को इससे कोई सराेकार नहीं है।



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोहटन में बॉयो वेस्ट का निस्तारण नियमित रूप से नहीं होता। बॉयो वेस्ट आम रास्ते में फेंक दिया जाता है। इससे उठने वाली दुर्गंध से दुकानदार और राहगीरों का चलना दूभर हो गया है।इससे लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसके बावजूद बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल को लेकर जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नहीं हैं। नियम है कि 24 घंटे के अंदर बॉयो वेस्ट का निस्तारण कर दिया जाए। ऐसे में बॉयो वेस्ट खुले में फेंका कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्मिक खुद ही इसका उल्लंघन कर रहे है।