सोमवार, 25 मार्च 2019

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा चोर गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही पुलिस द्वारा मोस्ट वाॅटेड, हिस्ट्रीषीटर, चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

 जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा चोर गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही

पुलिस द्वारा मोस्ट वाॅटेड, हिस्ट्रीषीटर, चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

जिले के कई थानों में दर्ज प्रकरणांे में काफी समय से था वाॅछित


जिले में टाॅप 10 अपराधियों में वांछित था हिस्ट्रीशीटर
         जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, वृताधिकारी गोपालाल शर्मा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों एवं बदमाशों वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ कान्तासिह ढिल्लो के नेतृत्व में हैड कानि मूलाराम व कानि हरिराम कानि, ओमप्रकाश, सुनिता मकानि की टीम गठित कर जरिये मुखबीर ईतला पर कल दिनंाक 24.03.2019 को मोकला गाॅव के पास हिस्ट्रीशीटर तुलछसिह पुत्र धनसिह उम्र 21 साल जाति राजपूत निवासी सेलता को गिरफ्तार किया जो जिले के कई थानों में काफी समय से फरार चल रहा था। 
        हिस्ट्रीशीटर थाना रामगढ से तीन बार बचकर भाग निकला जिसका पीछा लगातार हो रहा था हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ लगभग 20 मुकदमें दर्ज है और थाना सदर जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है।

कई पुलिस थाना क्षैत्र में चोरियाॅ करना स्वीकार किया
       पूछताछ के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने रामगढ, कोतवाली जैसलमेर, सांगड, खुहडी, सदर जैसलमेर, बाडमेर, मध्यप्रदेश में अपने साथियों के साथ मिलकर कई चोरी की वारदाताओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। इसके साथ-साथ तुलछसिंह द्वारा अपने एक साथी के साथ फर्जी दस्तावेज बनाकर गाडियाॅ बेचने की भी जानकारी प्राप्त हुई है।

जिले के टाॅप 10 अपराधियों में थाना वांछित
     अपराधियांे पर नकेल कसने हेतु श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के द्वारा जिले में टाॅप 10 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफतारी करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त टाॅप 10 सुची मंें तुलछसिह हिस्ट्रीशीटर का नाम है। जो लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसका पुलिस द्वारा लगातार पीछा किया जा रहा था।

हिस्ट्रीषीट का साथी हिस्ट्रीषीट चुतरसिह गिरफ्तार
       तुलछसिह हिस्ट्रीशीटर के साथ उसका साथी हिस्ट्रीशीटर चुतरसिह पुत्र झब्बरसिह जाति राजपूत निवासी सोनू को भी आज थाना रामगढ ने गिरफ्तार किया है जो लम्बे समय से चोरी के मामलो मे कई अदालतो की पेशियों से फरार चल रहा है। चुतरसिह के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। अदालतों में गिरफतारी वारंट जारी किये हुए है।  दोनो हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय में पेश किया जायेगा।


पुलिस थाना कोतवाली द्वारा थाने के टाॅप 10 वांछित अपराधियों में से 02 गिरफतार किया
        ज्ञात रहे पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, वृताधिकारी गोपालाल शर्मा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों एवं बदमाशों वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रत्येक थानास्तर पर टाॅप वांछितों अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर किशनसिंह के नेतृत्व में उनि किशनाराम व हैड कानि0 उगमसिंह, कानि. हिंगलाजदान द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में लम्बे समय से फरार अरोपी पन्नेसिंह पुत्र रूपसिंह जाति हजुरी उम्र 45 साल निवासी गोडा पाडा जैसलमेर एवं गजेसिंह पुत्र रूपसिंह जाति हजुरी उम्र 33 निवासी गौडा पाडा जैसलमेर को गिरफतार किया गया। 

जैसलमेर,शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर 31 मार्च से पहले प्राप्त करना अनिवार्य

जैसलमेर,शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन

 नम्बर 31 मार्च से पहले प्राप्त करना अनिवार्य

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक सूचना जारी कर बताया कि कार्यालय कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तथा जिले के उपखण्ड कार्यालयों से जारी  नवीनीकृत/पंजीकृत शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारण करने वाले समस्त अनुज्ञा पत्र धारको को सूचित किया जाता है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित परियोजना शस्त्र अनुज्ञा पत्रों का राष्ट्रीय आंकडा कोष परियोजना (एनडीएएल) के अन्तर्गत शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर (यूआईएन) आबंटन का कार्य 5 मार्च से आरम्भ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत कार्यालय जिला कलक्टर जैसमलेर द्वारा 31 मार्च 2016 तक नवीनीकृत एवं स्वीकृत शस्त्र अनुज्ञा पत्रों का यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर (यूआईएन) आबंटन जारी किया जाना है।

जिला मजिस्ट्रेट ने जारी सूचना में बताया कि इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना शस्त्र अनुज्ञा धारी का उत्तरदायित्व है उसके उपरान्त भी कुछ शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र भरकर प्रस्तुत नहीं किया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा एन.डी.ए.एल पोर्टल 31 मार्च तक की अवधि बढाई गई है अतः पुनः शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारियों को सूचित किया जाता है कि जिन शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारको द्वारा लाईसेंसों के नवीनीकरण तथा धारित शस्त्रों के अद्यतन स्थिति को आॅनलाईन किये जाने के लिए आवेदन नहीं किया गया है वे कार्यालय समय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 31 मार्च से पूर्व प्रस्तुत कर दें। 31 मार्च के बाद स्वतः ही बिना यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर (यूआईएन) आबंटन वाले शस्त्र अनुज्ञा पत्र वैद्य नहीं होगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वंय अनुज्ञा पत्र धारी की होगी।

----000----

स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान आज

जैसलमेर, 25 मार्च। जिले में समस्त मतदान बूथों पर मंगलवार, 26 मार्च को प्रातः 11 बजे हस्ताक्षर अभियान, मतदान संबंधी संवाद एवं मतदान शपथ का आयोजन होगा। जिला स्तर पर भी मंगलवार को प्रातः जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम रखा गया है।

जिला कलक्टर मेहता ने जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को सूचित किया है कि वे इस हस्ताक्षर अभियान में अनिवार्य रूप से उपस्थित होगें।

मंगलवार को सांय सम में मरूयान रैली

स्वीप कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी विषेष नवाचारों के तहत मंगलवार, 26 मार्च को ही सांय 5ः30 बजे सम के रेतीले धोरों पर मरूयान रैली का आयोजन रखा गया है। इसमें भी समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहेगें।

----000----

लोकसभा चुनाव- 2019

मतदान अधिकारियों के प्रषिक्षण का कलैण्डर जारी,

 28 व 29 मार्च को मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय का प्रषिक्षण

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) नमित मेहता ने निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार लोकसभा चुनाव, 2019 के लिए जिला स्तर पर होने वाले प्रषिक्षणों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के लिए एक आदेष जारी कर कलैण्डर जारी कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार 28 व 29 मार्च को प्रातः 9 बजे से 6 बजे तक मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय का प्रथम प्रषिक्षण पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामगढ रोड जैसलमेर में रखा गया है।

पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रषिक्षण 30 व 31 मार्च को

इसी प्रकार 30 व 31 मार्च को प्रातः 9 से 6 बजे तक पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रषिक्षण पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामगढ रोड जैसलमेर में रखा गया है।

----000----





चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाये गए

कार्मिकों को अविलम्ब कार्यमुक्त करें,न करने पर होगी कार्यवाही

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर लोकसभा आम 2019 को दृष्टिगत रखते हुए जिन कार्मिकों को चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है एवं चुनाव कार्य के लिए गठित किये गए प्रकोष्ठों में लगाया गया है उन्हें तुरन्त प्रभाव से कार्य ग्रहण करने के निर्देष दिए एवं साथ ही संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देषित किया गया हैं कि वे चुनाव कार्य में उनके विभाग से लगाये गए कार्मिकों को तत्काल ही कार्यमुक्त कर कार्य ग्रहण के लिए पाबंद करावें एवं इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करें।

आदेष के अनुसार जिन कार्मिकों द्वारा कार्य ग्रहण में किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है अथवा कार्य ग्रहण नहीं किया जाता हैं तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। संबंधित विभागाध्यक्ष भी कार्मिकों के कार्य ग्रहण/कार्यमुक्ति के लिये व्यक्तिषः जिम्मेदार होगें। यदि तुरंत कार्य ग्रहण नहीं किया जाता है तो संबंधित विभागाध्यक्ष के विरुद्ध भी अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

--000--

ईवीएम तैयारी प्रकोष्ठ में सहप्रभारी होगें मुख्य आयोजना अधिकारी

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने एक संषोधित आदेष जारी कर ईवीएम तैयारी प्रकोष्ठ में डाॅ.बी.एल.मीणा मुख्य आयोजना अधिकारी जैसमलेर को सहप्रभारी के रूप में नियुक्त किया है।

इसी प्रकार विषेष योग्यजन प्रकोष्ठ में प्रभारी के रूप में राजेन्द्र कुमार चैधरी के स्थान पर हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर को प्रभारी नियुक्त किया है एवं राजेन्द्र कुमार चैधरी विषेष योग्यजन प्रकोष्ठ के सहप्रभारी के रूप में कार्य करेगें यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होगें।

--000--

सैनिक कल्याण अधिकारी आज मोहनगढ भ्रमण पर

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराज सिंह राठौड का भ्रमण मोहनगढ में 128 टीए बटालियन में 26 मार्च, मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रितों की समस्याओं का समाधान करेगें तथा आवष्यक योजनओं व आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र की जानकारी देगें।


--000--