शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस कल दिल्ली में करेगी प्रदेश की 25 सीटों के प्रत्याशी चयन पर मंथन

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस कल दिल्ली में करेगी प्रदेश की 25 सीटों के प्रत्याशी चयन पर मंथन
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस कल दिल्ली में करेगी प्रदेश की 25 सीटों के प्रत्याशी चयन पर मंथन

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस शनिवार को दिल्ली में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन करेगी. बैठक में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी शामिल होंगे. बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रथम चरण की चर्चा होगी.


पीसीसी चीफ एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मुताबिक लोकसभावार लिए गए फीडबैक, मंत्रियों से मिली रिपोर्ट और जिला स्तर पर हुई चर्चा के बाद यह बैठक हो रही हैं. पायलट के अनुसार कांग्रेस की चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हैं. पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी. रामगढ़ विधानसभा का परिणाम इस बात का संकेत है.उल्लेखनीय है कि हाल ही में कांग्रेस ने जिला स्तर पर बैठकें कर लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर प्रारंभिक स्तर पर चर्चाएं की थी. प्रत्याशी चयन की इन प्रारंभिक बैठकों में भी गुटबाजी भी सामने आई थी. उसके बाद जयपुर में भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओें ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मौटे तौर प्रत्याशी चयन पर मंथन किया था.

कोटा में लूट के लिए घर में घुसे बदमाशों ने धारदार हथियारों से की मां-बेटी की हत्या

कोटा में लूट के लिए घर में घुसे बदमाशों ने धारदार हथियारों से की मां-बेटी की हत्या

कोटा में लूट के लिए घर में घुसे बदमाशों ने धारदार हथियारों से की मां-बेटी की हत्या
कोटा सिटी के भीमगंज थाना इलाके में गुरुवार रात लूट करने के लिए एक घर में घुसे बदमाशों ने मां-बेटी की धारदार हथियार और सरिए वारकर से हत्या कर दी. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर आईजी समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां से शवों को उठवाकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के अनुसार वारदात स्टेशन इलाके में जैन मंदिर के सामने रहने वाले ज्वैलर्स राजेन्द्र विजय के घर में हुई. बदमाश वहां रात को लूट के इरादे से घुसे. बदमाशों ने वहां राजेन्द्र विजय की पत्नी गायत्री और उनकी बेटी पलक की धारदार हथियार और सरिये से वारकर हत्या कर दी. बाद में बदमाशों ने घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश जाते समय घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ गए और डीवीआर साथ ले गए. घर से लुटेरे क्या सामान लूटकर ले गए हैं अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. वारदात के समय राजेन्द्र विजय और अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे. वे रात को घर लौटे तब वारदात का पता चला.लुटेरों ने पहले की रैकी

वारदात की सूचना मिलते ही आईजी और एसपी सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. पुलिस के अनुसार हत्यारों ने संभवतया पहले रैकी है. शुक्रवार को मां-बेटी के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मौके पर देर रात तक पुलिस व लोगों की भारी भीड़ जमा रही. फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.