गुरुवार, 22 नवंबर 2018

बाड़मेर। चार साल में नहीं बढ़ी बीजेपी सांसद सोनाराम चौधरी की उम्र

बाड़मेर। चार साल में नहीं बढ़ी बीजेपी सांसद सोनाराम चौधरी की उम्र


बाड़मेर। बीजेपी सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बाड़मेर विधानसभा सीट के लिए भरे नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में अपनी उम्र 73 साल लिखी है. उन्होंने मई 2014 के आम चुनाव में अपने शपथ पत्र में भी इतनी ही उम्र लिखी थी. यानी शपथ पत्रों के हिसाब से बीते लगभग साढे चार साल में सांसद की उम्र बिलकुल नहीं बढ़ी. सोनाराम के ये नामांकन पत्र और शपथ पत्र चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं. सोनाराम चौधरी ने इसी 19 नवंबर को बाड़मेर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।


2008 के विधानसभा चुनावों में चौधरी ने बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. तब शपथ पत्र में उन्‍होंने अपनी उम्र 65 साल बताई थी. इसके बाद 2013 में चौधरी ने उसी सीट से दुबारा चुनाव लड़ा. उस दौरान चौधरी ने अपनी उम्र 72 साल बताई. मतलब चौधरी की उम्र पांच साल में सात साल बढ़ गयी. चौधरी के यह शपथ पत्र भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं।

बता दें कि कर्नल सोनाराम चौधरी की गिनती मारवाड़ के कद्दावर जाट नेताओं के रूप में होती है. चौधरी 1996, 1998, 1999 में बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत कर संसद पहुंचे. इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनावों में चौधरी पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्‍द्र सिंह के सामने चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।


सोनाराम 2008 में बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे. इसके बाद 2013 में चौधरी ने इसी सीट पर चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. 2013 में विधानसभा का चुनाव हारने के बाद चौधरी 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री जसवंतसिंह को हराकर लोकसभा पहुंचे. बीजेपी ने 2018 के विधानसभा चुनावों में सांसद सोनाराम चौधरी को इस बार बाड़मेर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।


बुधवार, 21 नवंबर 2018

*वसुंधरा राजे को घर मे घेरा मानवेन्द्र सिंह ने,* *दशकों बाद कांग्रेस प्रत्यासी मतदाताओं के बीच पहुंचा*

*वसुंधरा राजे को घर मे घेरा मानवेन्द्र सिंह ने,*

*दशकों बाद कांग्रेस प्रत्यासी मतदाताओं के बीच पहुंचा*

*वसुंधरा राजे विरोधी शैलेन्द्र यादव ,प्रमोद शर्मा,मुकुल चौधरी, किरण शेखावत का मिला साथ*


झालावाड़ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन ख़ौफ़ से विद्रोही हुए झालावाड़ के दिग्गज प्रमोद शर्मा,कॉन्ग्रेस के सशक्त दावेदार रहे शैलेन्द्र यादव,आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी मुकुला और सोसल एक्टिविस्ट किरण शेखावत ,आमिर मेव,कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को मजबूत करने स्वाभिमान की इस लड़ाई में उनके साथ हो गए।।पिछले चार सालों से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के उजागर कर क्रांति लाने वाले प्रमोद शर्मा ने सोमवार को मानवेन्द्र सिंह के हाथ मजबूत करने के लिए अपने हज़ारो कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस जॉइन कर ली।।प्रमोद शर्मा झालावाड़ में खनिज घोटालों सहित कई बड़े भ्रष्टाचार के मामले उजागर कर उनके खिलाफ मोर्चा खोल हुए थे।।तो झालावाड़ में युथ आइडियल शैलेन्द्र यादव कालू भाई वसुंधरा राजे के खिलाफ लम्बे समय से मोर्चा खोल के बेठे थे मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में खुलकर साथ आ गए।।शैलेन्द्र यादव किसी वक्त ठीक उसी तरह वसुंधरा राजे के सारथी थे जैसे सी पी जोशी के कल्याण सिंह थे।।शैलेन्द्र यादव ने कहा कि वसुंधरा राजे के कुशासन को उखाड़ फेंकना है तो हम एकजुट होकर वसुंधरा को पटखनी दे।।इसी तरह आईपीएस पंकज चौधरी की धर्मपत्नी मुकुला चौधरी और किरण शेखवत पहले से ही वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके थे मगर मानवेन्द्र सिंह के वसुंधरा के खिलाफ मैदान में उतरने की घोषणा कर चुकी थी।।इन दोनों ने भी वसुंधरा के खिलाफ इस जंग में मानवेन्द्र सिंह के साथ खड़े होकर झालावाड़ की राजनीति में भूचाल ले आये।।वसुंधरा राजे के खिलाफ सारे उम्मीदवार एक साथ मिल जाने से वसुंधरा राजे के माथे पर बल  पैदा कर दिए।।वसुंधरा राजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।।किसी कांग्रेसी उम्मीदवार का वसुन्धराराजे के खिलाफ़ पहली बार किसी प्रत्यासी ने रोड शो किया।।लोग खुलकर सामने आए।।ग्रामीण क्षेत्रो में कॉन्ग्रेस के कार्यालय खुलने के बाद तो लोग मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में खुलकर बाहर आये।।ये पहली बार हो रहा है कि प्रत्यासी मतदाताओं के बीच पहुंच रहा है।।ग्रामीणों ने पैंतीस साल से अपना प्रत्यासी नही देखा।।2003 चुनाव में रमा पायलट ने गम्भीरत और निष्ठा के साथ चुनाव लड़ा था ।।उसके बाद वसुंधरा कांग्रेस के उम्मीदवार ही आये।। झालावाड़ के लोग राजा साब और रानी साहिबा के नाम से ख़ौफ़ खाते थे ।वो ख़ौफ़ मानवेन्द्र सिंह के आने से खत्म हो गया।।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जो जोश और उत्साह है वो नई कहानी बयां करती है।।लम्बे समय से पिड़ावा के पूर्व प्रधान रामलाल चौहान घर पकड़ के बेठे थे।।इस बार मानवेन्द्र सिंह के साथ खुलकर आ गए।।दो दिन में झालावाड़ की फ़िज़ा के रंग बदल गए।।
*मानवेन्द्र सिंह का गांव गांव स्वागत*

मानवेन्द्र सिंह का पिड़ावा,पाटन,रायपुर,सहित कई गांवों में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।।पिड़ावा में ग्रामीणों ने मानवेन्द्र सिंह को घोड़े पे बिठाकर अपने जोश और उत्साह जाहिर किया।।कार्यालयों के उद्घाटन में उमड़ी भीड़ सब कहानी बयां कर रही थी तो भाजपा छोड़ने वालो की गिनती करना बंद कर दी।।मानवेन्द्र सिंह के साथ प्रमोद शर्मा,शैलेन्द्र यादव,रामलाल चौहान, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और युवा टीम चल रही है।।