शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

मोदी 6 महीने में 50 रैलियां करेंगे, आम चुनाव के ऐलान के पहले भाजपा के 4 नेता 400 सीटें कवर करेंगे

मोदी 6 महीने में 50 रैलियां करेंगे, आम चुनाव के ऐलान के पहले भाजपा के 4 नेता 400 सीटें कवर करेंगे



नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 6 महीने में देश भर में 50 रैलियां करेंगे। इनके जरिए 100 से ज्यादा लोकसभा सीटें कवर करने की योजना है। मोदी के अलावा फरवरी 2019 तक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी 50-50 रैलियां करेंगे।


PM Narendra Modi to address 50 rallies across the country by February next year

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि रैलियां पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत के तौर पर होंगी। इनसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने की तैयारी है। एक रैली से 2 या 3 लोकसभा सीटों को कवर करने की योजना बनाई जा रही है। आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के पहले मोदी, अमित शाह, राजनाथ और गडकरी की 200 रैलियों से देश भर में 400 लोकसभा सीटें कवर की जाएंगी।




पंजाब से हुई अभियान की शुरुआत: पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी इन सभाओं के अलावा इसी साल राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी रैलियां करेंगे। इस अभियान की शुरुआत पंजाब से हो चुकी है। मोदी ने 11 जुलाई को यहां के मलोट में किसान रैली कर चुनावी बिगुल बजाया। इसी के तहत मोदी 14 जुलाई को आजमगढ़ और बनारस में और 15 जुलाई को मिर्जापुर में रैली करेंगे। इसके बाद 16 जुलाई को वे बंगाल के मिदनापुर में रैली करेंगे।

बाड़मेर। बाड़मेर के 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर में मिली सफलता

बाड़मेर। बाड़मेर के 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर में मिली सफलता

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रपति स्काउट गाइड रोवर रेंजर जाँच शिविर सम्पन / सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठोड़ ने बताया की राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर का आयोजन दिनांक 11 से 12 जुलाई तक मंडल मुख्यालय जोधपुर में आयोजित किया गया जिसमे बाड़मेर जिले से कुल 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने जाँच शिविर में सफलता प्राप्त की रास्ट्रीय मुख्यालय की निर्देशानुसार रास्ट्रीय स्तरीय जाँच शिविर से पहले राज्य स्तर पर जाँच शिविर का आयोजन कर सफल स्काउट गाइड रोवर रेंजर को रास्ट्रीय स्तरीय जाँच शिविर में शामिल किया जायेगा बाड़मेर जिले में एक साथ 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर का रिकार्ड बनाया मंडल स्तर पर 25 तरह की परीक्षा आयोजित हुई ध् सभी सफल स्काउट गाइड रोवर रेंजर रास्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे और सफल होने पर राष्ट्रपति अवार्ड से सामानित किया जायेगा। 

नहीं रहे देंनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक , इंदौर में हुआ अंतिम संस्कार

नहीं रहे देंनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक , इंदौर में हुआ अंतिम संस्कार


दैनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक नहीं रहे। 55 वर्षीय याग्निक प्रखर वक्ता और देश के विख्यात पत्रकार थे। वे पैनी लेखनी के लिए जाने जाते थे। देश और समाज में चल रहे संवेदनशील मुद्दों पर बेबाक और निष्पक्ष लिखते थे। प्रति शनिवार दैनिक भास्कर के अंक में प्रकाशित होने वाला उनका कॉलम ‘असंभव के विरुद्ध’ देशभर में चर्चित था।

कल्पेश याग्निक के लिए इमेज परिणाम
गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे इंदौर स्थित दफ्तर में काम के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। तत्काल उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया। करीब साढ़े तीन घंटे तक उनका इलाज चला, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों के मुताबिक, इलाज के दौरान ही उन्हें दिल का दूसरा दौरा पड़ा। रात करीब 2 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को इंदौर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। भाई नीरज याग्निक ने मुखाग्नि दी।

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

बाड़मेर। नाबालिग अपरहण प्रकरण - अपह्त नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब

बाड़मेर। नाबालिग अपरहण प्रकरण - अपह्त नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब


46 दिन के बाद पुलिस को मिली सफलता 


बाड़मेर। सीमावर्ती बाड़मेर जिले के महिला थाने में दर्ज नाबालिग को 55 वर्षीय तांत्रिक द्वारा भगा ले जाने के मामले में पुलिस को 46 दिन बाद सफलता मिल ही गई। पुलिस ने नाबालिग और आरोपी तांत्रिक मोहनराम उर्फ मोहन भगत पुत्र नारणाराम निवासी सम्मो की ढाणी सेड़वा को जालोर के चितलवाना से दस्तयाब किया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। केवल नाबालिग को दस्तयाब करने की पुष्टि की है।



26 मई को गेहूं निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी 17 वर्षीया नाबालिग बेटी को पाखंडी तांत्रिक मोहनराम उर्फ मोहन भगत पुत्र नारणाराम भील (55) निवासी सेड़वा भगा ले गया। तांत्रिक का उनके घर आना-जाना था। बेटी की मां बीमार रहती थी, ऐसे में झाड़-फूंक के लिए तांत्रिक घर पर आता था। 24 मई की रात को तांत्रिक नाबालिग बेटी को भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही नाबालिग व तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन सुराग नहीं लगा। इसके बाद 5 थानों की अलग-अलग टीमें बनाईं, जो तलाश के लिए हरिद्वार, उत्तराखंड, अमृतसर, दिल्ली और गुजरात राज्य में भी गई। बुधवार कोे हैड कांस्टेबल देदाराम मय टीम ने जालोर के चितलवाना से नाबालिग को दस्तयाब किया।




हाईकोर्ट में कल करेंगे पेश
पुलिस की ओर से नाबालिग को गुरुवार को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। नाबालिग के परिजनों की अोर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट में पुलिस द्वारा चार बार खाली हाथ पेश होने पर सख्त निर्देश दिए गए कि 13 जुलाई को होने वाली सुनवाई में किसी भी सूरत में नाबालिग को हाईकोर्ट में पेश करना होगा। इस पर पुलिस ने तलाश की कार्रवाई में तेजी लाई और दोनों को दस्तयाब कर दिया।




हाईकोर्ट खुद कर रहा मॉनिटर
नाबालिगों के गुम हाेने के मामले में गंभीरता दिखाते हुए हाईकोर्ट में नाबालिग से संबंधित बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं को क्लब करने और इनका फॉलोअप करने के लिए निर्देश दिए हैं। जस्टिस संगीत लोढ़ा और डॉ. वीरेंद्रकुमार माथुर की खंडपीठ ने गत गुरुवार को इस आशय के मौखिक निर्देश नाबालिग से संबंधित बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता को दिए। खंडपीठ ने कहा कि नाबालिगों के प्रति अपराध में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है और पुलिस की ओर से प्रत्येक मामले में यही जवाब आता है कि प्रयास किया जा रहा है। इसलिए नाबालिगों के गायब होने के मामलों की मॉनिटरिंग व फॉलोअप कोर्ट करेगा, तभी स्थिति में सुधार आएगा।

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। प्रभारी मंत्री गोयल 25 जुलाई को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर। प्रभारी मंत्री गोयल 25 जुलाई को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एक दिवसीय दौरे पर 25 जुलाई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान गोयल विभागीय योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 25 जुलाई को प्रातः 6 बजे जेतारण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मे आयोजित बैठक में विभिन्न विभागो की ओर से संचालित योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।