गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

बाड़मेर। नौकरी का झांसा देकर व्याख्याता ने किया महिला के साथ दुष्कर्म

बाड़मेर। नौकरी का झांसा देकर व्याख्याता ने किया महिला के साथ दुष्कर्म


बाड़मेर। जिले के शिवकर निवासी पिता ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी के साथ पीजी कॉलेज के एक व्याख्याता ने नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। मामले में महिला की शिकायत के बाद पिता ने महिला थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है। मामले पिछले कई दिनों से चर्चा में था, लेकिन पुलिस थाने में मंगलवार को दर्ज हुआ है।


महिला थानाधिकारी दीक्षा चौहान ने बताया कि शिवकर निवासी एक पिता ने मामला दर्ज करवाया कि उसका मकान राम नगर बाड़मेर शहर में है। मकान में उसकी बेटी और उसका बेटा रहता है। बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के चलते व बेटे की कपड़े की दुकान पर मजदूरी करने के कारण दोनों मकान में रहते थे।


महिला के साथ दुष्कर्म के लिए इमेज परिणाम

पीड़ित महिला का पडौसी था व्याख्याता
मार्च 2018 में उसके मकान के पास ही पीजी कॉलेज के व्याख्याता कानराज पूनिया के मकान का काम चल रहा था। इस दौरान कानराज ने उसकी पुत्री से जान पहचान कर कहा कि वह एक निजी कोचिंग क्लासेज में पढ़ाता है, उसे ज्वाइन कर लो, नौकरी लगवा दूंगा। इस पर महिला कोचिंग क्लासेज जाने लगी। इसके बाद कानराज ने महिला के मोबाइल नंबर भेजकर गलत मैसेज भेजने शुरू कर दिए और कॉल करने लगा।




जान से मारने की दी धमकी 

23 मार्च को जान से मारने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण करने लगा। इससे महिला गुमसुम रहने पर 13 अप्रैल को परिजनों ने उससे जानकारी ली। महिला ने उसके भाई को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी बताई। उसने बताया कि कानराज नौकरी का झांसा देकर लगातार उससे दुष्कर्म कर रहा था। इस पर 15 अप्रैल को महिला थाने में एक रिपोर्ट दी गई, लेकिन महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से उसे जोधपुर में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज करवाने के बाद अब महिला थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


पीड़िता के पिता ने कहा कि उसकी शादीशुदा बेटी के साथ इस घटना के बाद परिवार का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लगातार सामाजिक लोगों से दबाव दे रहा है। धमकियां दी जा रही है, इससे उन्हें जान को भी खतरा है।

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

बहुचर्चित रितु प्रकरण : नहीं हुआ मेरा अपरहण , अपनी मर्जी से किया निकाह - रितु

बहुचर्चित रितु प्रकरण : नहीं हुआ मेरा अपरहण , अपनी मर्जी से किया निकाह - रितु



राजस्थान के बाड़मेर जिले के बहुचर्चित तथाकथित लव जिहाद मामले में एक हिन्दू युवती के धर्म परिवर्तन कर कश्मीर में कुपवाड़ा के एक युवक से निकाह करने के मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया है। इस्लाम धर्म कबूल कर ऋतु से जेनाब बनी युवती सोशियल मिडिया पर वीडियो मेसेज जारी कर अपनी इच्छानुसार निकाह करना बताया और कहा की मेरा कोई अपरहण नहीं हुआ मै अपनी मर्जी से यहां आई हुई।





ऋतु ने अपने परिजनों द्वारा लगाये गये अपहरण के आरोप को झूठा बताया और कहा कि गत 16 मार्च को बाड़मेर से बड़ौदा के लिए निजी बस से रवाना हुई थी और बीच रास्ते अहमदाबाद रुकी फिर वहा से फ्लाइट से दिल्ली और दिल्ली से श्रीनगर आई हूँ और फिर हम दोनों बालिग है और मेने अपनी मर्जी से निकाह किया है ओर ना ही मेरा ब्रेनवॉश हुआ है। किसी के बहकावे में नहीं आई जो किया सब अपनी इच्छानुसार किया।



दिखाए दस्तावेज
ऋतु के परिजनों ने जिन दस्तावेजों को फर्जी बताया था उन सभी दस्तावेजों को ऋतु सही बताते हुए सारे दस्तावेजों जिसमे ,स्कूल की अंकतालिका में दर्ज अपनी जन्मतिथि , निकाहनामा , हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी देखते हुए वीडियो मेसेज के जरिए अपने सारे दस्तावेज प्रस्तुत किये।




जिला पुलिस अधीक्षक से ऋतु ने लगाई गुहार
ऋतु ने बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगते हुए कहा की मेरे परिजनों द्वारा लगाये गए सभी आरोप झूठ ओर बेबुनियाद है और में बालिग हु ओर में अपने जीवन के अच्छे - बुरे फैसले लेने में सक्षम हु । और में कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी मेरे पति गुलजार के साथ हु ओर हम दोनों को खुशी से रहने दिया जाये।



परिजनों की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

इस्लाम धर्म कबूल कर ऋतु से जेनाब बनी युवती का सोशियल मिडिया पर वीडियो मेसेज माध्यम से अपनी से इच्छानुसार निकाह कबूल किये जाने के बात कही लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवती के परिजनों की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।