रविवार, 4 फ़रवरी 2018

पुणे में सेना के पूर्व कैप्टन का हुआ मर्डर

पुणे में सेना के पूर्व कैप्टन का हुआ मर्डर

Former army captain killed in Pune
नई दिल्ली: गोवा पुलिस को सेना के पूर्व कैप्टन का पार्थिव शरीर गुरुवार को पुणे के कैंट इलाके में मिला. जिसकी पुलिस ने जांच कि तो पता चला की कैप्टन की दो अज्ञात लोगों हत्या की. पुलिस के मुताबिक, रवींद्र बाली (67) सेना में पूर्व कैप्टन रैंक के अधिकारी थे. जो एक शरणार्थी के रुप में घर बार छोड़ कर पुणे के छावनी इलाके में टेंट बना कर रह रहे थे.




लश्कर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, "इस पूरी घटना में चश्मदीद चपरासी ने पुलिस को बताया कि बाली पर दो लोगों ने हमला किया और फिर भाग गए. बिना देरी किए उसने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी."




अधिकारी के मुताबिक, बाली कई सालों से अपने परिवार वालों से अलग रह रहा था. जांच के दौरान हमने उनके और उनके परिवार वालों के बारे में पता किया. फिर हमें पता चला कि जिनका मर्डर हुआ है वह और कोई नहीं बल्कि सेना का एक पूर्व कैप्टन है.




उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच में उनकी पहचान की जा रही है. जिससे हम उन्हें जल्द ही पकड़ सकेंगे.

हैदराबाद : चंद्र ग्रहण की रात चढ़ाई 3 माह के बच्चे की बलि, 3 हिरासत में

हैदराबाद : चंद्र ग्रहण की रात चढ़ाई 3 माह के बच्चे की बलि, 3 हिरासत में


हैदराबाद : 31 जनवरी को जब अधिकांश दुनिया आसमान में ब्लू मून, रेड मून या फिर फुल मून के नजारे देख रही थी, उसी समय हैदराबाद में एक घर की छत पर अलौकिक दुनिया की ताकत हासिल करने के लिए एक नवजात बच्चे की बलि चढ़ा दी गई. हैदराबाद के चिलुका नगर में एक घर की छत पर मिले एक बच्चे के सिर से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस इसे तांत्रिक क्रिया का मामला मान कर चल रही है. खासबात यह है कि विज्ञान और तकनीक के युग में मानव बलि जैसी घटनाएं हो रही हैं.
हैदराबाद : चंद्र ग्रहण की रात चढ़ाई 3 माह के बच्चे की बलि, 3 हिरासत में



छत पर मिला बच्चे का सिर

जानकारी के मुताबिक, चिलुका में किराए पर रहने वाली एक महिला एक फरवरी, शुक्रवार को घर की छत पर कपड़े सुखाने गई. छत पर एक बच्चे का सिर देखकर उसके होश उड़ गए और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला का शोर सुनकर अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हो गए. बच्चे का सिर मिलने की खबर तुरंत पुलिस को दो दी गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर को अपने कब्जे में लिया. बच्चे का धड़ कहीं नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि छत पर खून के निशान भी नहीं है, इससे पता चलता है कि बच्चे की हत्या कहीं और की गई है और वहां सिर काटने के बाद उसे यहां छत पर लाया गया था. पुलिस ने बताया कि बच्चे 2 या 3 महीने का लग रहा है. बाकि पुख्ता जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल सकेगी.पुलिस ने इस मामले में महिला के दामाद राजशेखर को हिरासत में लिया गया है. राजशेखर ऑटो चलाता है. राजशेखर के साथ पड़ोस में रहने वाले नरहरी और उसके बेटे रंजीत को भी हिरासत में लिया है. जानकारी मिली है कि ये तीनों तांत्रिक गतिविधियों में लिप्त रहते थे. खोजी कुत्तों ने भी उनके घरों के कुड़ेदानों को गहनता से तलाशा था. पुलिस ने बताया कि उसने धड़ की खोज शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में किसी नवजात के गायब होने की खोज की जा रही है. उधर, घर की मालकिन बालालक्ष्मी इस बात से दुखी हैं कि बच्चे की हत्या के लिए उनके घर की छत का इस्तेमाल किया गया है.



अपने की छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, खेतों से पकड़ा आरोपी

अपने की छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, खेतों से पकड़ा आरोपी

बूंदी।बूंदी के एक गांव में अनैतिक संबंधों के कारण भाई ने शनिवार तड़के अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। हत्या के बाद आरोपी खेतों में छिप गया जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।जानिए और इस बारे में ...

अपने की छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, खेतों से पकड़ा आरोपी


- बूंदी में तालेड़ा के भरता बावड़ी गांव में उच्छब मीणा का परिवार रहता है। तड़के घर से चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो वहां का सीन देखकर सन्न रह गए। लोगों ने देखा कि उच्छब का बेटा कैलाश मीणा (32) जमीन पर खून से लथपथ था और जोर-जोर से चीख रहा था। लोगों को देख कर उसका भाई गिर्राज मीणा (40) वहां से भाग छूटा। लोग कुछ समझ नहीं पाए। घर के लोग वहां सहमे से खड़े थे। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने वहां पहुंचकर कैलाश व महिला को बूंदी के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से कैलाश को कोटा रेफर कर दिया गया।

- कोटा में इलाज के दौरान कैलाश ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने गिर्राज को पकड़ने के लिए टीम गठित की। पुलिस ने उसे खेतों से पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ऐसा क्या हुआ जो हत्या कर दी

- पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। वहीं घर पर शोक का माहौल है और इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बोल रहा।शुरूआती जांच में पता लगा है कि आरोपी की पत्नी से भाई के अनैतिक संबंध थे। बीती रात उसने दोनों को अपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर वह आवेश में आ गया और छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

GFको जबरन भगा ले गया था प्रेमी, डेढ़ साल बाद कार समेत जमीन मेें दबे मिले दोनों

GFको जबरन भगा ले गया था प्रेमी, डेढ़ साल बाद कार समेत जमीन मेें दबे मिले दोनों
GFको जबरन भगा ले गया था प्रेमी, डेढ़ साल बाद कार समेत जमीन मेें दबे मिले दोनों

यमुनानगर. पृथ्वी के माजरा के पास नेशनल हाईवे बनाने के लिए खुदाई करते समय दलदल से मिली कार मेंं कोतरखाना गांव के नरेश और अंजू के शव होने का अनुमान है। दोनों अलग-अलग शादीशुदा थे। 7 जुलाई 2016 को 46 साल नरेश जबरदस्ती 38 साल की अंजू को कार में बैठा ले गया था। उसी दिन से दोनों लापता थे। पहले तो फैमिलीवाले उन्हें ढूंढते रहे, पुलिस में एफआईआर भी कराई। बाद में यह सोचकर चुप बैठ गए कि दोनों ने कहीं घर बसा लिया होगा। अब दोनों परिवारों ने उनके वापस आने की उम्मीद भी छोड़ दी थी।




ऑनर किलिंग की हो रही चर्चा

- शनिवार को दलदल से निकली कार से मिले दोनों के शवों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

- कुछ गांववाले इस मामले को ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देख रहे हैं क्योंकि दोनों के संबंध परिवारों को नागवार थे।

- हालांकि पुलिस ऑनर किलिंग की बजाय इसे हादसा मान रही है। जहां पर कार मिली है वो जगह कोतरखाना से करीब चार किलोमीटर है।

- कार से शराब व पानी की बोतल, जग समेत अन्य सामान मिला है। अंबाला-जगाधरी रोड को फोरलेन किया जा रहा है। पहले यह रोड सिंगल होता था। जहां पर हादसा हुआ है वहां पर 50 मीटर तक दलदल है और पुलिया भी है।

- पुलिया के पास से ही कार मिली है। रोड चौड़ा करने वाली कंपनी पुलिया को चौड़ा कर उसके आस- पास मजबूत के लिए पत्थर लगाने के लिए अर्थ मूविंग मशीन से खुदाई कर रही थी।

- इसी दौरान यहां से कार मिली थी। कार के नंबर और मृतक व्यक्ति की जेब से मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान हो पाई। नरेश का परिवार इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उसके छोटे बेटे अमन का सिर्फ इतना कहना है कि उनके पिता की हरकतें बदनाम करने वाली थीं। इसलिए उन्होंने करीब चार साल पहले ही उससे नाता तोड़ दिया था।

- उनका यह भी कहना है कि परिवार ने उनके पिता को बेदखल भी कर दिया था। हालांकि नरेश का परिवार उसका शव लेने को तैयार है।

- बता दें नरेश के पास चार बेटे और एक बेटी है। अभी किसी की शादी नहीं हुई। 46 साल के नरेश खेती-बाड़ी करता था।

उस शाम मां कपड़े धो रही थी, वो घर में घूसकर कार में ले गया था, परिवार ने पीछा भी किया था

- अंजू की एक नाबालिग बेटी ने बताया कि नरेश का उनके घर पर आना जाना था।

- 7 जुलाई 2016 की शाम को वह कार लेकर गली में आया। इस दौरान उसकी मां कपड़े धो रही थी। नरेश सीधा उनके घर में घुस गया और मां को जबरदस्ती कार में उठाकर ले गया।

- इस दौरान उसके परिवार के लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह उसकी मां को लेकर फरार हो गया। मां की तलाश भी की, लेकिन उसकी मां और नरेश का कुछ पता नहीं चल पाया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी।

- बता दें 38 साल की अंजू की शादी करीब 18 साल पहले हुई थी। शादी के बाद उनके एक बेटा व बेटी हुई।उनके पति का दो साल पहले एक्सीडेंट हो गया था।

- वे एक्सीडेंट से उभर नहीं पाए। घर के गुजारे के लिए वे मजदूरी करते थे। अब उनका बेटा मजदूरी कर घर चला रहा है।

यह एक हादसा है, दोनों में लव अफेयर जरूर था: पुलिस

- एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि इसमें ऑनर किलिंग जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

- यह एक हादसा है फिर भी यह जांच का विषय है। नरेश और अंजू में लव अफेयर था।

- यह बात खुद उसके परिवार के लोग कह रहे हैं। जब ये दोनों गांव से गए थे तो अंजू के परिवार के लोगों ने शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, लेकिन इनका कुछ पता नहीं चला।

- दोनों परिवार अब भी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा घरवालों को सौंप दिया जाएगा।

शादी हुई तो पत्नी पर आ गया दिल, गर्लफ्रेंड का मर्डर कर बेड में छिपा दी लाश

शादी हुई तो पत्नी पर आ गया दिल, गर्लफ्रेंड का मर्डर कर बेड में छिपा दी लाश

शादी हुई तो पत्नी पर आ गया दिल, गर्लफ्रेंड का मर्डर कर बेड में छिपा दी लाश
नई दिल्ली. दिल्ली के एक नामी हॉस्पिटल में बतौर फिजियोथेरेपिस्ट ट्रेनिंग कर रहे एक शख्स ने फेसबुक पर मारिया नाम की लड़की से दोस्ती की। दोस्ती प्यार में बदली और प्यार का अंत मर्डर से हुआ। तुगलकाबाद पुलिस ने आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट सुरेश को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। उसने अपने बयान में महिला के मर्डर की बात कबूल ली है। पुलिस ने सुरेश को जेल भेज दिया है।




- पुलिस डिप्टी कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल के अनुसार, पुलिस ने वीरवार को तुगलकाबाद स्थित एक घर में रखे बेड़ के अन्दर से महिला का शव बरामद किया था। महिला की पहचान उत्तराखंड निवासी मारिया उर्फ सावित्री मेहरा के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

- जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि महिला उत्तराखंड निवासी सुरेश के साथ रहती थी। दोनों ने लव मैरिज की थी।

- पुलिस ने सुरेश के घर उत्तराखंड पहुंचकर छानबीन की तो वहां पता चला कि सुरेश की एक ओर पत्नी वहां रहती है और सुरेश उत्तराखंड आया था।सुरेश के उत्तराखंड आने की खबर मिलने के बाद तुगलकाबाद पुलिस उत्तराखंड जा पहुंची और लगातार तीन दिन तक सुरेश के घर के पास इंतजार करती रही।

- तीन दिन बाद जब सुरेश देर रात अपने घर पहुंचा तो वहां इंतजार कर रही पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

- आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी और मारिया की दोस्ती फेसबुक पर हुई। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे, इसी दौरान सुरेश को अपने किसी काम से उत्तराखंड आना पड़ा। जहां उसके परिजनों ने जबरन उसकी शादी कर दी।

- शादी के बाद सुरेश पत्नी को घर छोड़कर दिल्ली आ गया। दिल्ली में मारिया को फेसबुक से उसकी शादी की जानकारी हुई तो उसने भी सुरेश पर शादी का दबाब बनाया।




धर्म बदलकर की शादी और हो गई हत्या

- मारिया के दबाव बनाने के बाद सुरेश ने शादी के लिए राजी हो गया और मारिया में हिन्दू धर्म अपनाकर सुरेश से शादी कर ली।

- मारिया से शादी की जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड में मौजूद उसकी पत्नी उसे वापस बुलाने का दबाव बनाने लगी, जबकि मारिया अपने साथ रहने का।

- दोनों पत्नियों से परेशान होकर सुरेश ने मारिया की हत्या का प्लान बनाया और तकिए से उसकी हत्या का उसे बेड़ में छोड़ कर फरार हो गया।