मंगलवार, 16 जनवरी 2018

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :- पचपदरा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी , मारवाड़ की धरा पर गूंजे नमो नमो के नारे ,कुछ ही देर में सभा को करेंगे सम्बोधित

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :- पचपदरा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी , मारवाड़ की धरा पर गूंजे नमो नमो के नारे ,कुछ ही देर में सभा को करेंगे सम्बोधित




बाड़मेर में रिफाइनरी के कार्यक्रम शुभारंभ के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे पचपदरा । लाखों की भीड़ के बीच पीएम मोदी 43 हजार करोड़ की लगात से बनने वाली इस रिफाइनरी का शिलान्यास करेंगे, जो कि 4 साल में बनकर तैयार हो जाएगा।


Image may contain: 1 person

इससे पहले सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने पीएम मोदी का उत्तकलाई एयरबेस पर स्वागत किया। उसके बाद प्रधानमंत्री 3 हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मेघवाल, सीआर चौधरी, गजेंद्र शेखावत, सांसद कर्नल सोनाराम,युनूस खान, सुरेंद्र पाल टीटी, पीपी चौधरी ने सभा को संबोधित किया।

ब्रेकिंग न्यूज़ । प्रधानमंत्री मोदी पहुँचे उत्तरलाई , कुछ ही पल में पहुंचेगे पचपदरा

ब्रेकिंग न्यूज़ । प्रधानमंत्री मोदी पहुँचे उत्तरलाई , कुछ ही पल में पहुंचेगे पचपदरा 

ब्रेकिंग न्यूज़ । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पहुँचे उत्तरलाई । एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने उनकी अगवानी की। जिससे कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मोदी पचपदरा के लिये हुए रवाना ।कई केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहले ही आयोजन स्थल पहुंच चुके हैं। 
मोदी  वसुंधरा राजे एयरपोर्ट के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर पहुंचने वाले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पचपदरा में होगा रिफाइनरी का शुभारंभ

बाड़मेर पहुंचने वाले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पचपदरा में होगा रिफाइनरी का शुभारंभ


बाड़मेर जिले के पचपदरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 12:30 बजे राजस्थान रिफाइनरी के कार्य का शुभारम्भ करने वाले हैं. पीएम मोदी कुछ ही देर में बाड़मेर पहुंचने वाले हैं. कई केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहले ही आयोजन स्थल पहुंच चुके हैं. बीजेपी की प्रदेश सरकार इसे राजस्थान की प्रगति के इतिहास में एक एतिहासिक कदम बता रही है.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अनुसार रिफाइनरी के कार्य के शुभारम्भ के बाद प्रदेश को 34 हजार करोड़ की अतिरिक्त आय होगी. यह देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी होगी जिसमें प्रदेश का 43 हजार 129 करोड़ का अब तक सबसे बड़ा निवेश होगा.

राजस्थान रिफाइनरी पब्लिक सेक्टर में देश का पहला इन्टिग्रेटिड रिफाइनरी व पेट्रीकेमिकल कॉम्पलेक्स है जिसमे प्लास्टिक, फाइबर, पेन्ट, रबर जैसे अनेक सहायक उद्योगों का भी विकास होगा और प्रदेश में कई हजार नये रोजगार के अवसर बनेंगे जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को प्रगति के पंख लगेंगे.

राजस्थान रिफाइनरी से सम्बंधित सभी स्वीकृतियां पूरी हो चुकी हैं और सभी तैयारियों के साथ काम शुरू किया गया है. राजस्थान रिफाइनरी वर्ष 2022-23 तक तैयार हो जाएगी.

Image may contain: 4 people, people smiling

राजस्थान के बाड़मेर की यात्रा को लेकर मोदी ने किया ट्वीट



राजस्थान के बाड़मेर की यात्रा को लेकर मोदी ने किया ट्वीट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में में एक तेल रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ करेंगे और साथ ही एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। 

मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'राजस्थान की यात्रा को लेकर आशान्वित हूं। बाड़मेर के पचपदरा में राजस्थान रिफाइनरी के कार्य शुभारंभ समारोह में शिरकत करूंगा और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करूंगा।
Image may contain: text


उन्होंने कहा की - राजस्थान रिफाइनरी राज्य में पहली रिफाइनरी होगी, जो तेल और गैस भंडार से परिपूर्ण है। रिफाइनरी से राजस्थान को विशेष रूप से राज्य के मेहनती युवाओं को लाभ होगा।'
Image may contain: text

बाड़मेर। बस कुछ देर और, राजस्थान की धरा से PM मोदी देश को देंगें रिफाइनरी की सौगात

बाड़मेर। बस कुछ देर और, राजस्थान की धरा से PM मोदी देश को देंगें रिफाइनरी की सौगात


बाड़मेर।

- पीएम मोदी सुबह 10:10 को दिल्ली एयरपोर्ट से बाड़मेर के लिए होंगे रवाना।
- सुबह 11:40 को वे उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे।
- दोपहर 12.20 को उनका हेलीकॉप्टर पचपदरा के लिए होगा रवाना।
- दोपहर 12:30 सभा स्थल पर पहुंचेंगे पीएम मोदी।
- 45 मिनट तक का रहेगा प्रधानमंत्री का संबोधन।
- दोपहर 1:30 बजे सभा समाप्ति के बाद रवानगी का है कार्यक्रम।


राजस्थान के लिए आज 16 जनवरी का दिन ऐतिहासिक बन जाएगा। बाड़मेर के पचपदरा कस्बे के पास सांभरा में देश की आधुनिक रिफाइनरी एवं पेट्रो केमिकल हब का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। लगभग 43 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली रिफाइनरी का काम चार वर्ष में पूर्ण करने का सरकार ने दावा किया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में सोनिया गांधी ने पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास किया था।

मोदी के लिए इमेज परिणाम


ये भी दावासरकारी दावा है कि 43000 करोड़ की यह रिफाइनरी चार साल में पूर्ण होगी। बीएस-6 मानक की रिफाइनरी देश में अत्याधुनिक होगी। अभी बाड़मेर- सांचौर तेल बेसिन से 1.75 लाख बैरल तेल का उत्पादन हो रहा है। रिफाइनरी के मद्देनजर 37 हजार करोड़ का अतिरिक्त निवेश कर प्रतिदिन 5 लाख बैरल तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। साथ ही बाड़मेर-जैसलमेर में तेल खोज भी पुन: शुरू हो रही है। रिफाइनरी के साथ यहां पेट्रो केमिकल हब बनाकर रिफाइनरी से निकलने वाले उत्पादों का बड़ा उद्योग क्षेत्र विकसित किया जाएगा।

तीन लाख लोग जुटाने में जुटेप्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तमाम तैयारियां केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान देखरेख में पूर्ण कर ली गई है। यहां सभा में तीन लाख लोगों के पहुंचने को लेकर इंतजाम किए गए हंै। इसके लिए तीस हजार वाहनों की व्यवस्था की गई है। बाड़मेर सहित पूरे संभाग से भीड़ जुटाई जाने की तैयारी अंतिम चरण में है।

पश्चिमी सीमा सील, सुरक्षा के कड़े इंतजामप्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पश्चिमी सीमा सील कर दी गई है। बॉर्डर पर बीएसएफ चाक चौबंद है। बाड़मेर से जोधपुर तक २०० किमी पर ५००० से अधिक पुलिसकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर तैनातगी है। एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारी तमाम व्यवस्थाओं को संभाले है।


फैक्ट फाइल- 43000 करोड़ से बनेगी रिफाइनरी
- 4 वर्ष में प्रथम चरण का कार्य होगा पूर्ण
- 9 लाख टन प्रतिवर्ष की होगी तेल परिशोधन की क्षमता
- 5 लाख बैरल बाड़मेरी तेल करेगी प्रतिदिन परिशोधित
- 37000 करोड़ से बढ़ेगा बाड़मेर में तेल खोज का कार्य
- 200 और तेल कुएं खोजने का रहेगा बाड़मेर में लक्ष्य

आज राजस्थान के बाड़मेर आयेगे पीएम मोदी, पचपदरा में कुछ ही देर में करेंगे रिफाइनरी का ‘कार्य शुभारंभ’

आज राजस्थान के बाड़मेर आयेगे पीएम मोदी, पचपदरा में कुछ ही देर में करेंगे रिफाइनरी का ‘कार्य शुभारंभ’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर में होंगे। नरेंद्र मोदी आज बाड़मेर के पचपदरा में वो देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी का 'कार्य शुभारंभ' करेंगे। मोदी के बाड़मेर में रिफाइनरी का कार्य शुभारंभ करने से कांग्रेस खफा है। कड़ाके की सर्दी में सियासी पारा गरम है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख कर बताया था कि सोनिया गांधी 2013 में ही इसका शिलान्यास कर चुकी हैं।

संबंधित इमेज

आज राजस्थान के बाड़मेर आएंगे पीएम मोदी
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि शिलानय्सा होने के बाद दोबारा किसी विवाद से बचने के लिए भाजपा ने शिलान्यास की जगह ‘कार्य शुभारंभ' नाम का इस्तेमाल किया है। एक ही रिफाइनरी को दोबारा बेचने पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।

तीन दिनों से बाड़मेर में हैं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा का कहना है कि सोनिया गांधी द्वारा इस रिफाइनरी का उद्घाटन होने के बाद भी कई काम नहीं हुआ। साथ ही भाजपा ने इसे जनता के हित में बताया है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पिछले तीन दिनों से बाड़मेर में हैं। रिफाइनरी के बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री का कहा कि इस पर करीब साढ़े 43 हजार करोड़ रुपए की लागत लगेगी, इस रिफाइनरी का काम चार साल में पूरा हो जाएगा। इस रिफाइनरी का काम एचपीसीएल और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम होगा।

यूनुस खान कार्य शुभारंभ की तैयारियों में लगे हुए
राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान कार्य शुभारंभ की तैयारियों में लगे हुए हैं। हाल ही में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी रिफाइनरी क्षेत्र का दौरा किया था और पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया था।

बढ़ा दी गई है सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से पहले इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी है। पीएम मोदी के दौरे से पहले राजस्थान के पश्चिमी इलाके को सील कर दिया गया है। पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

सोमवार, 15 जनवरी 2018

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 चुनाव मैदान में 23 प्रत्याशी समस्त प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018

चुनाव मैदान में 23 प्रत्याशी

समस्त प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित

         अजमेर, 15 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी के पश्चात अब 23 प्रत्याशी मैदान में है। जिन्हें चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी श्री आनंदी प्रसाद, श्री पीर मौहम्मद एवं श्री हरिशचंद ने अपने नाम वापस ले लिए। नाम वापसी के पश्चात अब 23 प्रत्याशी लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार है। जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है।

    उन्होंने बताया कि इण्डियन नेशनल कांग्रेस के रघु शर्मा को हाथ एवं भारतीय जनता पार्टी के रामस्वरूप लाम्बा को कमल चुनाव चिन्ह आंवटित किया गया। हिन्दुस्तान शक्ति सेना के मनोहर गुर्जर को हीरा, अखिल भारतीय आमजन पार्टी की एडवोकेट रंजिता रावत को गुब्बारा तथा दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल के शिवभगवान को टे्रेक्टर चलाता किसान चुनाव चिन्ह मिला।

    उन्होंने बताया कि इसी प्रकार निर्दलीय इंसाफ अली को बक्सा, कमला रावत को बिस्कुट, कृष्ण कुमार दाधीच को कलम की निब सात किरणों के साथ, गजेन्द्र सिंह को दाव, गणपत को अलमारी, गुल मौहम्मद को एअरकंडीस्नर, जगदीश बैरवा को कैंची, दानाराम मेहरडा मेघवंशी को सिलाई की मशीन, नईम खान को गैस का चूल्हा, पीरदान सिंह को बल्ला, मुकेश गैना को ऑटो-रिक्शा, मौहम्मद नसीम को टेलीविजन, रविन्द्र सिंह शेखावत को बैटरी टार्च, शाहिद खान को बल्लेबाज, सहजाद अली को गैस सिलेण्डर, सुरेन्द्र कुमार जैन को लैटर बाक्स, हामिद हुसैन को हाकी और बाल तथा हिना को प्रेस चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।



दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम एवं वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन

         अजमेर, 15 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियां एवं वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन किया गया।

    अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की स्वीप प्रभारी श्रीमती वीणा अग्रावत ने बताया कि महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में लगभग 200 विद्यार्थियों ने जागरूक मतदाता के कर्तव्य विषय पर आयोजित सेमीनार में भाग लिया। सेमीनार में मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार भगवानगंज स्थित सांसी बस्ती में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। इसके साथ ही गीतो के माध्यम से भी जागरूकता पैदा की गई। राजेन्द्र विद्यालय में वीवीपेट मशीन का  प्रदर्शन किया गया। यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाडगंज की बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

    इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती उषा कच्छावा, श्रीमती कौशल्या शर्मा, डॉ. वीणा शाह एवं श्री उदय सिंह उपस्थित थे।

बाड़मेर रिफाइनरी के लिए आमजन में उत्साह, मुख्यमंत्री के प्रति आभार

 बाड़मेर रिफाइनरी के लिए आमजन में उत्साह, मुख्यमंत्री के प्रति आभार


जयपुर/बाड़मेर, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर के पचपदरा में पेट्रोलियम रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ समारोह से जिले की जनता उत्साहित है और लोग इस निर्णय के लिए उनका अपने-अपने तरीके से आभार व्यक्त कर रहे हैं। रिफाइनरी क्षेत्र के निवासियों, विशेषकर युवाओं में श्रीमती राजे के प्रति अलग ही क्रेज दिखाई दिया।
मुख्यमंत्री बाड़मेर के लोगों के लिए विकास और समृद्धि का पर्याय बन गई हंै। सोमवार को कई लोग श्रीमती राजे की प्रशंसा करते हुए उनको रिफाइनरी के लिए धन्यवाद देते दिखे। 
रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ कार्यक्रम स्थल के आस-पास लगे मुख्यमंत्री के कट-आऊट्स युवाओं के लिए सेल्फी पाॅइन्ट्स बन गए हैं। सोमवार को कार्यक्रम स्थल के पास श्रीमती राजे के कट-आऊट के साथ लोगों ने सेल्फी ली। 

प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे राजस्थान रिफाइनरी का कार्य शुभारम्भ सीएम राजे एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा







प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे राजस्थान रिफाइनरी का कार्य शुभारम्भ 
सीएम राजे एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

जयपुर, 15 जनवरी। राजस्थान के विकास में मंगलवार को एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बाड़मेर के पचपदरा में कल रिफाइनरी के कार्य का शुभारम्भ करेंगे। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
श्रीमती राजे सोमवार को जयपुर से पचपदरा पहुंची और केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ समारोह स्थल पर बनाए गए मंच, पाण्डाल, एग्जीबिषन रूम सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंगलवार को होने वाले समारोह के लिए सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखी जाएं। 
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान एवं अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। 
इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, कर्नल सोनाराम, पीएचईडी मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, खान राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, राजस्व राज्य मंत्री श्री अमराराम चैधरी, विधायक श्री अषोक परनामी, श्री कैलाष चैधरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह राठौड़, मुख्य सचिव श्री निहालचंद गोयल, पुलिस महानिदेषक श्री ओपी गल्होत्रा, प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम श्रीमती अपर्णा अरोरा तथा एचपीसीएल के सीएमडी श्री एम.के. सुराणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने श्री नाकोड़ा तीर्थ और ब्रह्माजी मंदिर में दर्शन किए

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को बाड़मेर जिले में श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ, भटियाणी माता एवं ब्रह्माजी मंदिरों में दर्शन किए। 
श्रीमती राजे ने नाकोड़ा मंे विश्व प्रसिद्ध पाश्र्वनाथ तीर्थ, जसोल में रानी भटियाणी तथा आसोतरा में ब्रह्माजी मन्दिरों में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, विधायक श्री अशोक परनामी एवं नाकोड़ा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमृत जैन भी उपस्थित थे।
-----