गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

बाड़मेर। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

बाड़मेर। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

सोलंकी बाड़मेर विधानसभा के महासचिव नियुक्त


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकरणी के नवनियुक्त महासचिव भानुप्रतापसिह भाटी , प्रदेश सचिव नरेशदेव सारण , नरेंद्र मेगवाल , नवाज दर्श , रऊफ राजा , सुरेश माली , रूपाराम सारण का बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा के अध्यक्ष ठाकराराम माली के कार्यालय पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा के अध्यक्ष ठाकराराम माली के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के नंदकिशोर मेगवाल , छोटूसिंह पंवार , तोगाराम मेगवाल , रवि सेवकानी , कमलेश मेगवाल , थानवीर माली , भूराराम गोदारा , जितेंद्रसिंह सोलंकी ने प्रदेश कार्यकारिणी नवनियुक्त सदस्यों का माला पहना एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया।


Image may contain: 13 people, people standing

सोलंकी युवा कांग्रेस बाड़मेर विधानसभा के महासचिव नियुक्त
बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा के अध्यक्ष ठाकराराम माली की अनुशंषा पर जितेंद्रसिंह सोलंकी को युवा कांग्रेस बाड़मेर विधानसभा महासचिव नियुक्त किया गया। नवनियुक्त महासचिव जितेंद्रसिंह सोलंकी का माला पहना एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया।

बाड़मेर। बाबा साहेब ने भारतीय समाज को नई दिशा दी - राठौड़

बाड़मेर। बाबा साहेब ने भारतीय समाज को नई दिशा दी - राठौड़

बाड़मेर। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का महा प्रयाण दिवस भीम सेना और मेघवाल समाज के तत्वाधान में हाथमा में आज़ाद सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य , हरीश धनदे की अध्यक्षता और सोहन लाल मंसुरिया , सुरेश नामा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रामीणों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि बाबा साहेब ने सर्व समाज को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के साथ समाज के निचले वर्ग के उत्थान के लिए जो प्रयास बाबा साहेब ने किए उसी का नतीजा है आज दलित वर्ग सहित पिछड़ा वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़ा है। 



उन्होंने ने कहा कि हम भारत वासियो के लिए गर्व की बात है कि उनके पास डॉ भीमराव अंबेडकर जेसा रत्न था। हम उनके बताए आदर्श पर चलने के साथ शोषित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए।। इस अवसर पर हरीश धनदे ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के जरिये शोषित वर्ग का जो उत्थान किया वो एक मिसाल बनी। उन्होंने युवाओ से आह्वान किया कि जमीनी स्तर पर ऐसे शोषित परिवारो को आगे लाने की जिम्मीदरी अब युवाओ की हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के महाप्रयाण दिवस मनाने का असली मकसद यह कि हम शोषित दलित वर्ग के उत्थान के सकारात्मक प्रयास करे। उन्होंने युवाओ से बाबा साहेब के विचारों और सिद्धांतों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की जिम्मेदरी लेनी होगी।।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक भीम सेना हाथमा के लोकेश कुमार, जोगाराम, कानाराम, झुंझाराम व बड़ी सांख्या मे महिलायें व ग्रामीण उपस्थित थे।

बाड़मेर। खुशिया मातम में बदली, हादसे में चार लोगो की दर्दनाक मौत

बाड़मेर। खुशिया मातम में बदली, हादसे में चार लोगो की दर्दनाक मौत


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। शादी समारोह से लौट रहे चार लोगो की स्कॉपियो गाड़ी पलटने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही इस हादसे में नौ लोग गम्भीर घायल हो गए। नील गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलटी। घायलो में से एक की हालत गंभीर है जिसे जोधपुर रैफर किया गया।


बाड़मेर शादी समारोह से लौट रहे चार लोगों के लिए इमेज परिणाम

जिले के गंगासरा गांव में एक शादी समारोह में शरीक होने को होडू गांव से ग्रामीण गए हुए थे। आपस में रिश्तेदार ये ग्रामीण वापिस लौट रहे थे। गंगासरा फांटे के पास सड़क पर सामने अचानक नील गाय आ गई। इसको बचाने के लिए के चक्कर में स्कॉपियो पलट गई। इसमें चार लोग की मौके पर मौत हो गई वही इस हादसे में नौ लोग गम्भीर घायल हो गए। घायलों को तुरंत राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद गंभीर घायल एक जने को जोधपुर रेफर किया गया । सूचना मिलने पर डिप्टी रतनलाल, उपनिरीक्षक चुन्नीलाल मय जाब्ता सदर पुलिस मौके पर पहुंची।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई स्पीच प्रतियोगिता

बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई स्पीच प्रतियोगिता


बाड़मेर। विश्व एड्स दिवस पर स्थानीय सावी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में एड्स पर स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम नर्सिंग की मदर फ्लोरेन्स नाइटीगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर की गई । कार्यक्रम में राजेन्द्र लहुआ ने एड्स के फैलने के कारण, व लक्षणो पर प्रकाश डाला । साथ ही खुशबू खान, रिड़मल राम, कमला जांगिड़, साबिर खान, मेहराज खान , मोहम्मद निसार , नरेन्द्र कुमार ने भी अपने - अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य जितेन्द्र फुलवारीया , अमीन खान, जगदीश मोसलपुरिया मौजूद रहे । तथा प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , व तृतीय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर ,मालू भाईपा समाज की बैठक आज

बाड़मेर। मां संच्चियाय के जयकारो से गुंजा कुर्जा मन्दिर ,मालू भाईपा समाज की बैठक आज

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थिति मालू गोत्रिय कुलदेवी के मन्दिर दर्शनाथ पैदल यात्रा संघ शुक्रवार प्रातः 7 बजे रवाना होकर माता के दरबार पहुंचा जहां मां के दशर्न व पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। कपिल मालू ने बताया कि कुर्जा पैदल संघ मां संच्चियाय भक्त मण्डल के कल्पेश मालू व विक्रम मेहता के नेतृत्व में स्थानीय कल्याणपुरा से रवाना हुआ। माता के जयकारे के साथ सैकडो श्रद्धालुओ मुख्य मार्गो से होते हुऐ कुर्जा मन्दिर पहुंच मां के दशर्न व पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। इस अवसर पर मालू भाईपा समाज के अध्यक्ष मोहनलाल मालू सांचैर , मोहनलाल मालू दाडी , रतनलाल मालू , भंवरलाल मालू , सुरेश मालू , कल्पेश माणक , विक्रम मेहता , जितेन्द्र मालू सहित कई भक्त उपस्थित रहे।


Image may contain: 19 people, people smiling, people standing and outdoor

मालू भाईपा समाज की बैठक आज :- मालू जैन भाईपा समाज संस्थान की बैठक आज शाम श्री जैन श्वेताम्बर आयंम्बिल शाला में अध्यक्ष मोहनलाल मालू सांचोर की अध्यक्षता में रखी गई है । मालू जैन भाईपा समाज संस्थान के महामंत्री दिलीप मालू ने बताया मालू जैन भाईपा समाज की बैठक शनिवार शाम 7.30 बजे स्थानीय श्री जैन श्वेताम्बर आयंम्बिलशाला प्रताप जी की पोल में रखी गई है , बैठक में 6 व 7 जनवरी 2018 को केशरिया गज मन्दिर उदयपुर में होने वाले नवें सम्मेलन की तैयारियो को लेकर विचार - विमर्श किया जायेगा और विभिन्न कमेटिया बनाकर काम सौपा जायेगा।