बुधवार, 2 अगस्त 2017

बाड़मेर। पंप से पेट्रोल की जगह पानी मिलने से वाहन चालकों में हड़कंप, आक्रोशित लोगो ने किया हंगामा , पंप संचालक ने बंद की सप्लाई

बाड़मेर। पंप से पेट्रोल की जगह पानी मिलने से वाहन चालकों में हड़कंप, आक्रोशित लोगो ने किया हंगामा , पंप संचालक ने बंद की सप्लाई 



बाड़मेर। शहर के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी भरने का मामला प्रकाश में आया है। पेट्रोल पंप का जब लोग पेट्रोल भरवाने पहुंचे तो नोजल से तेल नहीं बल्कि पानी निकल रहा था। लोगों को दिन के उजाले में चूना लगाया जा रहा था। शहर के सुभाष चौक में संचालित हो रहे पेट्रोल पंप पर तेल के नाम पर वाहनों में पानी भरने जाने का बात सामने आई।


मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक बाइक सवार पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पम्प पर गया तो पेट्रोल की जगह पर पानी निकलते देख बाइक चालक सकते में आ गया और पेट्रोल पम्प पर जमकर हंगामा किया।कई बाइक मालिको ने पेट्रोल पंप पर लापरवाही का आरोप लगाया , वही पेट्रोल पंप मालिक ने पेट्रोल के टैंक में पानी आ जाने से पम्प से पेट्रोल के साथ पानी निकलने की बात को स्वीकार किया।
Image may contain: one or more people, people sitting and motorcycle

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पानी निकलने की इस चौकाने वाली घटना के बाद पम्प पर लोगो का जमघट नजर आया. पेट्रोल पंप के तकनीकी कर्मचारी टेंक की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. पंप संचालक पारसमल ने आशंका जताई कि बीते दिनों बरसात ज्यादा होने से टैंक में पानी चला गया हो. टैंक को दिन में तीन बार चेक किया जाता है.फिलहाल इस पम्प से सप्लाई रोक दी गई है।


पेट्रोल पंप पर नोजल से पेट्रोल के साथ पानी निकलने पर लोगों ने पम्प मालिक को जमकर कोसा. काफी देर तक नोकझोंक के बाद लोगों की गाड़ियों से पेट्रोल निकाल कर उनको दूसरा पेट्रोल दिया तब जाकर वह शांत हुए. वही पेट्रोल पंप मालिक ने जिन जिन गाड़ियों के पानी की वजह से खराबा हुआ है उसे सही करवाने का भी आश्वाशन दिया है। 

समदडी। कम हुआ लूनी नदी का जलस्तर, प्रशासन जुटा राहत-बचाव कार्य में

समदडी। कम हुआ लूनी नदी का जलस्तर, प्रशासन जुटा राहत-बचाव कार्य में 

रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 


समदडी। बीते दिनों बारिश के चलते लूनी  नदी अपने पूरे उफान पर थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर कुछ कम हुआ है। जलस्तर के कम होने से प्रशासन ने जरूर थोड़ी राहत की सांच ली , पर लोगों की मुसीबतें अभी कम नहीं हुई हैं। 

Image may contain: 1 person, sitting, outdoor, water and nature

पिछले दिनों क्षेत्र में जमकर हुई बारिश के बाद लूनी नदी अपने पूरे उफान पर थी जिसके कारण कई गांवों का संपर्क पिछले कई दिनों से टूट चुका था कहीं कस्बे ढाणिया जलमग्न हो गई थी, मानो जैसे बाढ़ जैसे हालात बन गए हो, वही सुकड़ी नदी भी पिछले कई दिनों से उफान पर थी जिसके चलते लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, नाहीं राहत कार्य की सामग्री पहुंचाई जा रही थी, जैसे ही लूणी नदी का वेग कम हुआ प्रशासन ने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मेडिकल टीम ने नाव के जरिए पहुंचकर लोगों की कुशल से पूछि एवं मेडिकल सुविधाएं खाद्य सामग्री सहित अन्य सुविधा या लेकर वहां पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया गया। 

Image may contain: 13 people, people standing

लूणी नदी एवं सुकड़ी नदी के बढे जलस्तर के कारण पिछले 6 से 7 दिनों तक कोटडी गांव कस्बे मोतीसरा कस्बे को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया था और एक टापू के रूप में तब्दील कर दिया था ना बिजली की व्यवस्था कि नहीं यातायात सुचारु था जिसके चलते लोग जहां रुके हुए थे वहीं फंस गए थे लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं और प्रशासन ने भी सब जगह जाकर लोगों को सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं, करमावास ,लालिया ,कोटड़ी, ढिड्स, सामुजा, का ले रहे जायजा तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, विकास अधिकारी समदड़ी अतुल सोलंकी ,समाज सेवी पदमा राम चौधरी मोके पर पहुच कर ग्रामीणों से जाने दुख दर्द, कल 3:00 बजे के बाद से प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है गांव ढाणियों में जाकर लोगों को सुविधाएं दे रहे हैं वही कई जगहों पर पशुधन भी फंसे हुए हैं उनको भी निकालने की कोशिश की जा रही है,

मंगलवार, 1 अगस्त 2017

बालिकाएं आगे बढ़ें, सपनों को साकार करें- श्रीमती माहेश्वरी राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में इनक्यूबेशन सेन्टर का शुभारम्भ



बालिकाएं आगे बढ़ें, सपनों को साकार करें- श्रीमती माहेश्वरी

राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में इनक्यूबेशन सेन्टर का शुभारम्भ


अजमेर, 01 अगस्त। उच्च एवं संस्कृत शिक्षा मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि इंजीनियरिंग काॅलेजों में बनने वाले इनक्यूबेशन सेन्टर भविष्य में इंजीनियरिंग की प्रतिभाओं और उनके सपनों को पंख देंगे। यह इंजीनियरिंग कर रही बालिकाओं के लिए भी एक बड़ी सौगात है। इन केन्द्रों में नवाचारों के जरिए बालिकाएं आगे बढ़कर अपने सपनों को साकार कर सकती है।

उच्च एवं संस्कृत शिक्षा मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने आज राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के साथ इनक्यूबेशन सेन्टर का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग काॅलेजों में स्थापित किए जाने वाले यह इनक्यूबेशन सेन्टर प्रतिभाओं को संवारने वाले साबित होंगे। इससे युवा स्वरोजगार की ओर अपने कदम बढ़ा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहते है कि हमारे युवा नौकरियों के पीछे ना भागकर स्वयं नौकरी देने वाले बने। ऐसे युवाओं को प्लेटफोर्म देने के लिए यह इनक्यूबेशन सेन्टर शुरू किए जा रहे है। इन सेन्टरों को इंडस्ट्री के साथ भी जोड़ा जाएगा ताकि उनकी जरूरतों और भविष्य की योजनाओं पर काम किया जा सके। इससे राजस्थान की पूरे देश में नई पहचान बनेगी।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने के लिए सपनों का होना जरूरी है। यह इनक्यूबेशन सेन्टर इसी तरह के सपनों को साकार करने के लिए बनाया गया है। विद्यार्थी अनुशासन, विनम्रता, समर्पण से नए आइडिया पर काम करें तो वे अच्छे उद्यमी भी बन सकते है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्राचार्य श्री अजय कुमार जेठू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।


अरापीएससी के बाहर निषेधाज्ञा लागू
अजमेर, 01 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर 300 मीटर की परिधि में आगामी दो माह तक निषेधाज्ञा लागू की है। इस अवधि में आयोग के बाहर किसी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट श्री गोयल ने बताया कि आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन आदि से कार्य संचालन में व्यवधान उत्पन्न होता है। साथ ही आयोग की गरिमा को भी ठेस पहुंचती है। निषेधाज्ञा का आदेश आगामी 2 माह तक लागू रहेगा।

अजमेर जिले में वर्षा

अजमेर 01 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 284, श्रीनगर 220, गेगल में 165, पुष्कर में 225, गोविन्दगढ़ में 175, बूढ़ा पुष्कर में 150, नसीराबाद में 445, पीसांगन में 244, मांगलियावास में 331, किशनगढ़ में 263, बांदरसिदरी में 211.5, रूपनगढ़ में 384, अराई मंे 409, ब्यावर में 569 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।

इसी प्रकार जवाजा में 270, टाॅटगढ़ में 485, सरवाड़ में 219, केकड़ी में 325, सावर में 183, भिनाय में 253, मसूदा में 370.5, बिजयनगर में 447, नारायणसागर में 316 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 307.92 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।




बांधो में पानी की स्थिति

अजमेर 01 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13, फाॅयसागर में 9.4, रामसर में 2.2, शिविसागर न्यारा 7.1, पुष्कर में 6.6, राजियावास में 1.7, मकरेड़ा मे 9.9, अजगरा में 1.3, ताज सरोवर अरनिया में 4.2, पारा में 2.9, नारायण सागर खारी में 1.8, मान सागर जोताया में 2.5 तथा देह सागर बडली में 4.6 फीट पानी है।

इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.6, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.6, खीरसमंद रामसर में 2, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.2, जवाजा तालाब में 2.3, काली शंकर तालाब मे 2.7, देलवाड़ा तालाब मे 3.9, छोटा तालाब चाट में 4.6, बूढ़ा पुष्कर में 5.1, कोड़िया सागर अरांई में 3.9, जवाहर सागर सिरोंज में 3.4, सुरखेली सागर अरांई में 3.3, बिजयसागर लाम्बा में 4, विजयसागर फतेहगढ़ 2, बांके सागर सरवाड़ में 6.6 फीट पानी है।

बाड़मेर, प्रभारी सचिव ने लिया राहत प्रबंधांे का जायजा



बाड़मेर,  सिलिकोसिस से प्रभावित खान श्रमिकांे को 25 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 01 अगस्त। सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकांे अथवा उनके आश्रितांे को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए 25 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि देवरिया निवासी बालाराम पुत्र जोगाराम, गंगावास निवासी वालाराम पुत्र शेराराम, पाबुपुरा रोडवा निवासी खरताराम पुत्र हीराराम, गंगावास निवासी थानाराम पुत्र नेनाराम, बाणियावास निवासी ईशाराम पुत्र धीगड़राम, रामदेपुरा मंडली निवासी नराराम पुत्र जोगाराम, रोड़़वा खुर्द निवासी गंगाराम पुत्र मेघाराम, कुड़ी निवासी किशनाराम पुत्र इगाराम, मेघवालांे का वास कल्याणपुर निवासी वगताराम पुत्र पुरखाराम, बागथल निवासी मानाराम पुत्र मोतीराम, खोखसर पूर्व निवासी गोकलराम पुत्र मोडाराम एवं रामाराम पुत्र वेहनाराम निवासी बैरड़पुरा को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि भीलो का वास नागाणा निवासी तुलचो पत्नी स्व.भंवराराम, तेजाराम पुत्र रूगाराम निवासी मेघवालों का वास,मंजल, श्रीमती लीला पत्नी प्रतापराम निवासी रबारियांे की ढाणी, श्रीमती रूखीदेवी पत्नी नेनाराम निवासी हुकमाणी खोथो का ढाणी को वैधिक उत्तराधिकारी का दावा प्रस्तुत करने पर तीन-तीन लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसमंे मृतक खान श्रमिक के विधिक उत्तराधिकारी को एक लाख पचास हजार रूपए नकद एवं एक लाख पचास हजार रूपए सावधी जमा के रूप मंे दिए जाने है।

25 अगस्त तक किसान करवा सकंेगे फसल बीमा

बाड़मेर, 01 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2017 की संशोधित अधिसूचना के अनुसार ऋणी एवं अऋणी कृषक 25 अगस्त तक फसल बीमा करवा सकते है। जो किसान 25 अगस्त तक फसली ऋण लेंगे, उनका फसल बीमा स्वतः हो जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बटाईदार कृषक भी अपना बीमा करवा सकते है। लेकिन बटाईदार कृषक को खातेदार कृषक से लिखित मंे यह शपथ पत्र प्राप्त कर बैंक को देना होगा कि खातेदार की ओर से बीमित कृषक को जमीन बटाई पर दी गई है। फसल बीमा के लिए आवश्यक अभिलेख आधार कार्ड, जमीन की जमाबंदी, गिरदावरी, पासबुक इत्यादि बैंक मंे देने होंगे। कृषक अपना फसल बीमा सभी वाणिज्यिक बैंकांे, कापरेटिव बैंक एवं सीएससी से करा सकते है। बाड़मेर जिले के लिए बजाज एलाइंज जनरल इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। अधिक से अधिक किसान फसल बीमा करवाकर जोखिम से छूट पा सकते है।

अतिवृष्टि क्षेत्रांे मंे तात्कालिक सहायता के लिए दलांे का गठन
बाड़मेर, 01 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अतिवृष्टि, बाढ़ से प्रभावित धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, सेड़वा, सिवाना एवं समदड़ी मंे जल भराव, जल मग्न अथवा संपर्क मार्ग से कटे हुए गांवांे के प्रभावित लोगांे एवं पशुआंे को मौके पर तात्कालिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए दलों का गठन किया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर धोरीमन्ना उपखंड के लिए तहसीलदार धोरीमन्ना, गुड़ामालानी के लिए उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी, सेड़वा के लिए तहसीलदार सेड़वा एवं सिवाना के लिए उपखंड अधिकारी सिवाना को दल प्रभारी नियुक्त किया है। इनके साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, रसद विभाग, एसडीआरएफ,आरएसी, संबंधित पटवारी एवं ग्रामसेवक राहत दल मंे शामिल रहेंगे।

जिला कलक्टर की अगस्त माह मंे आयोजित होने

वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 01 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अगस्त माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके तहत चार अगस्त को राणासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 अगस्त को खानियानी एवं राणासर कलस्टर के लिए राणासर ग्राम पंचायत, 11 अगस्त को आलपुरा एवं बांटा कलस्टर के लिए आलपुरा, 18 अगस्त को आरंग एवं चोचरा कलस्टर के लिए आरंग, 25 अगस्त को मेली एवं गोलिया कलस्टर के लिए मेली ग्राम पंचायत, कुड़ी एवं नेवरी कलस्टर के लिए नेवरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 30 अगस्त को रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। निर्धारित तिथियांे को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमंे किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

एयर फील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट समिति की बैठक कल
बाड़मेर, 01 अगस्त। एयर फील्ड एनवायरमेंट मैनेजमंेट समिति की बैठक गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

मृतकांे के आश्रितांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 01 अगस्त। सड़क हादसांे मंे मौत होने पर उनके आश्रितांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर भूरटिया निवासी धनाराम पुत्र भेराराम, मजल निवासी हड़मतसिंह पुत्र चेनसिंह, गादेवी निवासी खुमानसिंह पुत्र नाथूसिंह की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके आश्रितांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

प्रभारी सचिव ने लिया राहत प्रबंधांे का जायजा

बाड़मेर, 01 अगस्त। प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने मंगलवार को धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी क्षेत्र मंे अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे का दौरा कर राहत प्रबंधांे का जायजा लिया। उन्हांेने प्रशासनिक अधिकारियांे को प्रभावित लोगांे को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने मंगलवार को धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र की अरणियाली, पुरावा, आलेटी एवं गांधव क्षेत्र मंे राहत प्रबंधांे का जायजा लिया। उन्हांेने प्रभावित लोगांे को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की ओर से उनको हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी। प्रभारी सचिव ने ग्रामीणांे से मौजूदा स्थिति के बारे मंे जानकारी ली। इसके उपरांत उन्हांेने गुड़ामालानी क्षेत्र मंे ग्रामीणांे से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। साथ ही विभिन्न इलाकांे मंे लूनी नदी मंे पानी के बहाव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा एवं गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

भामाशाह रोजगार सृजन योजना में चार प्रतिशत ब्याज

अनुदान, ऑनलाईन ऋण आवेदन की सुविधा

बाड़मेर, 01 अगस्त। राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को भामाशाह रोजगार सृजन योजना में चार प्रतिशत ब्याज अनुदान पर ऋण आवेदन के लिए राज्य सरकार के पोर्टल ूूूण्ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर ऑनलाईन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

उद्योग आयुक्त एवं सीएसआर सचिव कुंजी लाल मीणा ने बताया कि भामशाह रोजगार सृजन योजना में राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को सेवा एवं व्यापार क्षेत्र में अधिकतम पांच लाख रुपए तक और उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इन ऋणों पर राज्य सरकार द्वारा ऋणियों को चार प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। भामाशाह रोजगार सृजन योजना में अधिकतम 50 वर्ष तक की आयु सीमा के राजस्थान के मूल निवासी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऋणी आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए और गत पांच वर्षों में राजकीय रोजगार मूलक अनुदान योजना में लाभान्वित नहीं होना चाहिए। आवेदक को ऑन लाईन आवेदन में परियोजाना रिपोर्ट के साथ भामाशाह और आधार कार्ड की प्रति, आवेदक का फोटो, पंजीकृत बेरोजगारों के लिए रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग होने की स्थिति में संबंधित प्रमाण की प्रति आदि आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इस व्यवस्था को पारदर्शी व बेरोजगार युवक-युवतियों की सुविधा के लिए इस योजना में ऋण आवेदन ऑनलाईन होने की व्यवस्था की गई है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उद्योग विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। गौरतलब है कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के निवासी भी भामाशाह रोजगार सृजन योजना में ऑनालईन आवेदन कर ऋण सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।




युवा विकास संवाद स्पर्धा आयोजित

बाड़मेर, 01 अगस्त। युवाओं की विकासशील सोच को गवर्नेस में समाहित करने के उद्देश्य से राज्य भर में युवा विकास संवाद स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। बाड़मेर जिले में जिला स्तर पर युवा विकास संवाद स्पर्धा का आयोजन राजकीय महाविद्यालय हुआ। इसमंे चयनित दो प्रतिभागी राज्य स्तरीय स्पर्धा में बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत कुमार गौड़ ने बताया कि इस स्पर्धा में राजेश कुमार ने प्रथम तथा दलजीत सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। युवा विकास प्रेरक गिरीश गौतम , कपिल देव और मनोज सिंह ने युवा विकास संवाद स्पर्धा का आयोजन करवाया। निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के पांचाराम चौधरी और आदर्श किशोर ने प्रतिभागियों का चयन किया।

इन्द्रधनुष अभियान के तहत 90 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करेंः गोयल

बाड़मेर, 01 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत वर्ष 2018 तक 90 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला स्वास्थ्य भवन मंे मंगलवार को इन्द्रधनुष अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी ने यह बात कही।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. हेमराज सोनी ने कहा कि प्रदेश के 11 जिलों में चलने वाले इस अभियान के तहत बाडमेर जिले में विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इस दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्द्र सिंह ने बताया ककि यह अभियान 7 अक्टूबर 2017 से शुरू होगा। यह अभियान अक्टूबर, नवंबर,दिसंबर एवं जनवरी माह की 7 तारीख से शुरू कर सप्ताह के अंत तक चलेगा। इस दौरान नियमित टीकाकरण से वंचित रहे 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। इसकी प्रधानमंत्री स्तर से समीक्षा की जाएगी और कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हर स्तर से की जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, यूथ अफेयर मत्रालय, सेना मत्रांलय के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के स्वयंसेवकों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस संबध में सभी बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्द्र सिंह ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को प्राथमिकता देकर प्रत्येक लाभार्थी को टीकाकरण शामिल करने के शत-प्रतिशत प्रयास करने होंगे। उन्होेनें कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम ब्लॉकवार जनसंख्या के हिसाब से कार्यक्रम की माईको्रप्लानिंग बनाई जाएगी। उन्हांेने हैडकांउट सर्वे के अनुसार कवरेज बढाने की गतिविधियों की जानकारी दी। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशाआंे एवं एएनएम की अहम भागीदारी रहेगी। अभियान के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से होर्डिग्स, बैनर, रेली एवं नुकड नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि आम जन को अभियान की जानकारी देकर अधिक से अधिक बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अभियान से जोडा जा सके। कार्यशाला में उप मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी.दीपन, जिला कार्यक्रम प्रबधंक सचिन भार्गव, अनिल स्वामी, डॉ. अकुंर डॉ. अपूर्वा आदित्य अग्निहोत्री डॉ. मुकेश गर्ग खण्ड स्तर से बीसीएमओ, बीएनओ, बीएचएस उपस्थित रहे।

बायतू में पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर कल
बाड़मेर, 01 अगस्त। पूर्व सैनिकांे एवं उनके आश्रितांे के लिए पंचायत समिति बायतू मंे 3 अगस्त को प्रातः 11 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्या, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नये आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेश प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। उन्हांेने पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे को सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आगाज



जैसलमेर  नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आगाज
जैसलमेर 1 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा केन्द्र सभा कक्ष में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बोलते हुए जिला पारिषद के महेन्द्र कुमार ने युवाओ को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा कि हमे अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ सफाई रखनी चाहिए। नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े स्वंय सेवको को दायित्व है कि वे धर धर जाकर लोगो को जागरूक करे तथा स्वंय भी अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखे।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्र्ता हरिवल्लभ गोपा ने अपने विचार प्रकट करते हुए युवाओ को आह्वान किया िकवे अपने गांव को खुले से शौच मुक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाये तथा स्वच्छता को आदत बनाये। गोपा ने इस अवसर पर उपस्थित युवाओ को स्वच्छता की शपथ दिलाई । तत्पष्चात गोपा के नेतृत्व में युवाओ ने नेहरू युवा केन्द्र परिसर व जिला परिषद की सफाई कर अन्य लोगो को स्वच्छता का संदेष दिया।

नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियो से युवाओ को अवगत कराते हुए मानननीय युवा कार्य खेल मंत्री महोदय के संदेष का पठन किया तथा युवाओ से अपील की कि वे सप्ताह में कम से कम 2 धन्टे अवष्य श्रमदान करे।

संगोष्ठी में युवा मंडल भागू के गांव के कासम खा चानिया, युवा मंडल दरबारी के मनोहर लाल,युवा मंडल सादक की ढाणी के अलूद खा , राष्ट्रीय युवा स्वय सेवक सुभाष सैन, दिलीप प्रजापत ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम में रामगढ,नेहड़ाई,भागू के गांव,बरमसर दरबारी,डाबला आदि गांवो के युवाओ ने षिरकत की।